Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसका आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए सभी काफी ज्यादा उत्साहित हैं।
हालांकि इस मैच के आगाज से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसके अनुसार रोहित शर्मा (Rohit Sharma), आर अश्विन (R Ashwin) और वाशिंगटन सुन्दर (Washington Sundar) को पहले मैच में मौका नहीं मिला है। तो आइए जानते हैं कि आखिर ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया (Team India) की ओर से कौन-कौन खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं।
रोहित, अश्विन और सुन्दर को नहीं मिल सकेगा मौका
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा, आर अश्विन और वाशिंगटन सुन्दर खेलते दिखाई नहीं देंगे। खबरों की मानें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों की वजह से पहला मैच मिस कर सकते हैं।
परिस्थितियों के अनुसार पर्थ में टीम इंडिया (Team India) 4 तेज गेंदबाज के साथ उतर सकती है, जिस वजह से आर अश्विन और वाशिंगटन सुन्दर को मौका नहीं मिल सकेगा। मौजूदा जानकारी के अनुसार इस दौरान टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) संभाल सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह कर सकते हैं Team India की कप्तानी
इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बीसीसीआई (BCCI) ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के लिए उपकप्तान का पद सौंपा है। ऐसे में अगर रोहित शर्मा पहला मैच मिस करते हैं, तो टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी बुमराह ही संभालते दिखाई दे सकते हैं। यही नहीं बल्कि रोहित के बाहर होने की वजह से अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को डेब्यू का मौका मिल सकता है।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रविंद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाशदिप सिंह।