बुमराह नए उपकप्तान, तो MI-CSK-KKR से 3-3 खिलाड़ियों को मौका, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! 1

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025): आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी है. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक मजबूत टीम भेजना चाहेगी ताकि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को अपने नाम कर सके.

ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम इंडिया के नए उपकप्तान बन सकते हैं. इसके अलावा मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स से 3-3 खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

जसप्रीत बुमराह बन सकते हैं उपकप्तान

बुमराह नए उपकप्तान, तो MI-CSK-KKR से 3-3 खिलाड़ियों को मौका, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! 2

दरअसल, अगर मौजूदा समय की बात करें तो युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भारत की सीमित ओवर प्रारूप का उपकप्तान नियुक्त किया गया है. हालांकि, उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए ये जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, इसकी संभावना बहुत ही कम है.

ऐसे में BCCI बुमराह को भारत का उपकप्तान नियुक्त कर सकती है और उन्हें ये जिम्मेदारी सौंप सकती है. बुमराह इस समय भारत की टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं और उन्होंने एक मैच में टीम इंडिया की कप्तानी भी की है और उन्हें इस आईसीसी इवेंट में भी मौका दिया जा सकता है.

मुंबई, चेन्नई और कोलकाता के 3-3 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की टीम में मुंबई, चेन्नई और कोलकाता के तीन-तीन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. अगर मुंबई की बात करें तो इसमें कप्तान रोहित शर्मा, बुमराह और दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का नाम शामिल हो सकता है.

Advertisment
Advertisment

इसके अलावा अगर चेन्नई की टीम पर नजर डालें तो इस टीम से भी प्लेयर्स को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में मौका दिया जा सकता है, जिसमें स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे और ऋतुराज गायकवाड़ का शामिल हो सकता है और इन तीनों को मौका दिया जा सकता है.

अगर कोलकाता की टीम की बात करें तो इस टीम से स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को जगह मिलनी लगभग तय है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए वनडे फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और ऐसे में उन्हें जगह मिल सकती है. उनके अलावा स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम में भी मौका दिया जा सकता है. ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को मौका दिया जा सकता है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.

यह भी पढ़ें: ‘4,4,4,4,4…,’पाकिस्तान के कप्तान ने धारण किया रोहित शर्मा अवतार, मात्र 24 गेंदों में छुड़ाएं गेंदबाजों के छक्के, जड़ दिया हाहाकारी दोहरा शतक