Team India : टीम इंडिया (Team India) इस वक़्त इंग्लैंड के दौरे पर है. इस दौरे पर टीम को कई बड़े मुक़ाबले खेलने हैं. इस दौरे पर टीम इंडिया को दो और टेस्ट मुक़ाबले खेलने हैं टीम ने एक मुक़ाबला जीता है तो वहीं दो मुक़ाबले टीम ने गंवा दिए हैं. इन सभी के बीच अब वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज को लेकर भी टीम इंडिया का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है.
इस सीरीज पर टीम में कई पुराने चेहरे को वापसी का मौका दिया जा सकता है. वहीं कई खिलाड़ी इस मुक़ाबले में ऐसे होंगे जिन्हें आराम का मौका दिया जायेगा. वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज के लिए चयनकर्ता और कोच ने अभी से ही टीम का चयन करना शुरू कर दिया है. आइये आपको बताते हैं की आखिर इस दौरे पर किन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका.
बुमराह-जडेजा-पंत को आराम
वेस्ट इंडीज के साथ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए टीम इंडिया की 16 सदस्यों की टीम तैयार की जा सकती है. वहीं इसी के बीच टीम इंडिया के इस दौरे को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल टीम इंडिया में इस मुक़ाबले में कई खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस मुक़ाबले में टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आराम दिया जा सकता है.
इसके साथ ही इस दौरे पर टीम इंडिया के धांसू ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को भी आराम दिया जा सकता है. इंग्लैंड दौरे पर जडेजा भी टीम के साथ है. वहीं इसके साथ ही इस दौरे पर विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को भी बैठाया जा सकता है. उन्हें आने वाले मुक़ाबले के लिए आराम दिया जा सकता है.
इन खिलाड़ियों की होगी वापसी
वहीं वेस्ट इंडीज के साथ मुक़ाबले में तीन धांसू खिलाडियों की वापसी संभव मानी जा रही है. इस टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को मौका दिया जा सकता है. इसके साथ ही इस टीम में ऋषभ पंत की जगह ईशान किशन की वापसी भी संभव मानी जा रही है. ईशान एक लम्बे समय से टीम इंडिया में नहीं चुने गए हैं.
हाल ही में ईशान ने काउंटी क्रिकेट में ज़बरदस्त प्रदर्शन किया है. जिसके बाद ये माना जा रहा है की उनकी टीम में वापसी की जा सकती है. इसके साथ ही क्योंकि भारत की पिच स्पिन गेंदबाज़ों के लिए काफी फायदेमंद होती है इस लिए इस टीम में बतौर स्पिन ऑल राउंडर अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है.
कब होगा मुक़ाबला
वहीं अगर हम इस मुक़ाबले की बात करे तो ये मुक़ाबला 2 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. इस सीरीज का पहला मुक़ाबला 2 अक्टूबर से लेकर 6 अक्टूबर तक खेला जायेगा. ये पहला मुक़ाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा. इसके बाद इस सीरीज का दूसरा मुक़ाबला 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच खेला जायेगा. ये मुक़ाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा.
संभावित टीम इंडिया
शुभमन गिल (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, नितीश रेड्डी, अक्षर पटेल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर,मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है. आधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें : W,W,W,W,W..’, वेस्टइंडीज से भी ज्यादा फिसड्डी निकली ये टीम, टेस्ट मैच में पूरी टीम 26 रन पर ऑलआउट