टीम इंडिया (Team India): भारत और बांग्लादेश के बीच इसी महीने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है.
BCCI ने पहले मैच के लिए कुल 16 खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली (Virat Kohli) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसे सभी दिग्गजों के नाम शामिल हैं. हालाँकि, दूसरे मैच की टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है.
Jasprit Bumrah और Virat Kohli को दिया जा सकता है आराम
बता दें कि आने वाले समय में भारत को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों का सामना करना है. इसी को ध्यान में रखते हुए विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है. इन दोनों खिलाड़ियों को आने वाले दौरों को ध्यान में रखते हुए आराम दिया जा सकता है.
बुमराह इस सीरीज के पहले मैच के जरिए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार भारत के लिए कोई भी मैच खेलते हुए दिखाई देंगे. हालाँकि, दूसरे मैच में उन्हें आराम दिया जा सकता है. तो वहीं विराट को भी आराम दिया जा सकता है और उनके स्थान पर किसी युवा खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सकता है.
Ishan Kishan और Mohammed Shami की हो सकती है वापसी
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली इस टेस्ट सीरीज के लिए दूसरे मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की वापसी हो सकती है. ईशान हाल में चोटिल हो गए थे और इसी वजह से शायद उन्हें पहले मैच में शामिल नहीं किया गया था.
हालाँकि, अब दूसरे टेस्ट मैच में उनकी वापसी हो सकती है. इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी पिछले कुछ समय चोट की वजह से क्रिकेट से दूर हैं. अब वे बांग्लादेश के खिलाफ वापसी कर सकते हैं और लंबे समय बाद वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं.
बता दें कि दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 19 सितम्बर से चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके अलावा दूसरा मुकाबला 27 सितम्बर से 1 अक्टूबर के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा.
इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यश दयाल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, मोहम्मद शमी.