Bumrah out! Siraj enters, now the 15-member Team India squad will look like this in the Champions Trophy

Team India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है और इसके लिए बीसीसीआई ने बीते सप्ताह ही टीम का ऐलान कर दिया था। बीसीसीआई ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है और उस टीम में एक से एक धुरंधर शामिल हैं।

हालांकि इस टीम में मोहम्मद सिराज को शामिल नहीं किया गया था। मगर अब उनकी टीम इंडिया (Team India) में एंट्री हो सकती है। सिराज को भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के जगह टीम में मौका दिया जा सकता है।

मोहम्मद सिराज की हो सकती है Team India में एंट्री

mohammed siraj

दरअसल, मोहम्मद सिराज के हालिया प्रदर्शन और पुरानी गेंद के साथ कारगर नहीं होने की वजह से बीसीसीआई ने उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया (Team India) की स्क्वॉड में मौका नहीं दिया था। मगर अब उनकी स्क्वॉड में एंट्री हो सकती है। उन्हें स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के जगह मौका मिल सकता है। चूंकि हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार जसप्रीत बुमराह को बैक इंजरी से उभरने में ठीक-ठाक समय लगने वाला है।

समय पर फिट नहीं हो सकेंगे बुमराह

हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बैक इंजरी से उभरने में करीब 2-3 महीने का समय लग सकता है और इस वजह से वह चैंपियंस ट्रॉफी मिस कर सकते हैं। ऐसे में बीसीसीआई सिराज को वापस से भारतीय दल का हिस्सा बना सकती है। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर बुमराह के बाहर होने की पुष्टि नहीं की गई है।

लेकिन अब तक जितनी भी रिपोर्ट सामने आई है सबमें उनके समय पर फिट नहीं हो पाने की बात कही जा रही है। ज्ञात हो कि चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी को होगी और टीम इंडिया का पहला मैच 20 तारीख को खेला जाएगा।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, शुभमन गिल (उपकप्तान), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और रवींद्र जड़ेजा।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4…… रणजी ट्रॉफी में रोहित शर्मा ने लगाया रनों का अंबार, महज इतने गेंदों में ही जड़ दिए तूफानी अंदाज में 309 रन