Team India

Team India: भारतीय टीम (Team India) मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों कि टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने बाजी मारते हुए 295 रनों से इस मुकाबले को जीता। टीम इंडिया को इस सीरीज के बाद कई टेस्ट सीरीज खेलना है। टीम को अक्टूबर 2025 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने ही घर में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। आईए जानते हैं इस सीरीज के लिए क्या हो सकती है भारत की टीम-

बुमराह संभाल सकते हैं कप्तान

Team India

Advertisment
Advertisment

बता दें कि भारतीय टीम (Team India) ने बेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट  295 रनों से जीता। बतौर कप्तान बुमराह इस मुकाबले में एक अलग ही अंदाज में नजर आए। दरअसल ऐसी खबरें आ रही हैं कि साल 2025 तक भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। सूत्रों की मानें तो अगर टीम इंडिया WTC फाइनल में पहुंचती है तो इसके बाद हिटमैन और विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। जिस कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में मौजूदा उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को टेस्ट टीम का कप्तान बना सकती है।

गिल को मिलेगी उपकप्तान की जिम्मेदारी

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया जा सकता है। बता दें कि शुभमन सफेद गेंद के उपकप्तान रह चुके हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में उपकप्तानी भी की है। इसके अलावा गिल टी20 टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। अब मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स गिल को लाल गेंद में आजमाना चाहेगी। सेलेक्टर्स गिल को भविष्य में टीम इंडिया का कप्तान देखती है।

संभावित Team India

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीप), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 ऑक्शन के साथ ही हो गया तय, MI-RCB-CSK नहीं, बल्कि इन दो खतरनाक टीमों के बीच होगा फ़ाइनल

Advertisment
Advertisment