IND vs PAK

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का मुकबाल बेहद रोमांचक रहा। पाकिस्तान की टीम भारत के सामने संघर्ष करती नजर आई। जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने अपना काम बखूबी किया। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबान पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया।

बता दें इसी दौरान इस मैच में जसप्रीत बुमराह दुबई में दिखाई दिए जिसके बाद से फैंस उम्मीद करने लगे कि बुमराह शायद अगले मैच यानी भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) मैच में खेलने नजर आएंगे। आईए जानते हैं क्या इस खबर के पीछे की पूरी सच्चाई-

IND vs PAK मैच में दिखे जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच पूरी तरह से भारत की मुठी में दिखा। लेकिन इसी मैच के बीच एक खबर सामने आ रही है। दरअसल मैच से पहले गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) दुबई के मैदान पर दिखाई दिए। जिसके बाद से फैंस के बीच हलचल और खुशी की लहर दौड़ गई है। फैंस कयास लगा रहा हैं कि बुमराह शायद अगले मैच में खेलते हुए नजर आए। हालांकि ऐसा नहीं है बुमराह बस दुबई में भारत पाकिस्तान का महामुकाबले में अपनी टीम का समर्थन करने आई है।

क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ कर सकते कमबैक

दुबई में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के पहुंचे को कुछ फैंस कयास लगा रहे हैं कि शायद बुमराह 2 मार्च को खेले जाने वाले मैच मे टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।हालांकि ऐसा कुछ नहीं है बुमराह दुबई में बस भारत पाकिस्तान में महामुकाबले में अपनी टीम का समर्थन करने गए थे।

इस दौरान बुमराह को आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने बुमराह को सम्मानित किया। साल 2024 में बुमराह को आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड समेत चार पुरस्कार मिले थे, जिन्हें उन्होंने अब कलेक्ट किया।

Champions Trophy का हिस्सा नहीं बुमराह

बता दें चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। लेकिन इन सबमें एक कमी खल रही है जोकि जसप्रीत बुमराह की है। बुमराह चोटिल होने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं हैं। वह वर्तमान में बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे हैं। बुमराह जब दुबई में भारत-पाक मैच देखने आए तो उनकी आंखों में इस महत्वपूर्ण मुकाबले का हिस्सा नहीं होने की कसक दिख रही थी।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4 …. रणजी में ऋषभ पंत ने मचाया कोहराम, गेंद के धागे खोलते महज इतनी गेंदों पर जड़ डाला तिहरा शतक