टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले कुल 10 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। अगर टीम इंडिया (Team India) को इस दौरान बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसमें दो सीरीज भारत में खेली जानी है।
टीम अपने घर पर बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ मुकाबला खेलेगी। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज 16 अक्टूबर से खेलनी है। जिसके लिए बहुत जल्द टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के स्क्वाड में कुछ खिलाड़ियों की टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है।
शमी की हो सकती है वापसी
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है। शमी वर्ल्ड कप 2023 के बाद से टीम से बाहर चल रहे हैं। क्योंकि, वर्ल्ड कप में उनके पैर में चोट लगी थी। लेकिन अब शमी मैदान पर वापसी कर चुकें हैं। जिसके चलते शमी की न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी तय मानी जा रही है।
बुमराह भी खेल सकते हैं
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से ब्रेक पर हैं। जबकि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी बुमराह को आराम दिया जा सकता है। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ बुमराह की वापसी हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जा सकता है।
पुजारा और रहाणे की भी हो सकती है वापसी
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। अगर बांग्लादेश के खिलाफ युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन खराब रहता है तो न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की वापसी हो सकती है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।