Bumrah-Siraj pacer, Ashwin-Jadeja-Kuldeep all three get a chance, India's playing eleven for the test match declared from 19th!

IND vs BAN: श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलने के बाद अब टीम इंडिया को बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जाने वाले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है और पहला मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला जाना है।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 किस प्रकार हो सकती है। आज हम इस आर्टिकल में इस बात पर चर्चा करेंगे। चेन्नई के मैदान पर मुकाबला खेला जाना है। इस मैदान पर स्पिनरों को काफी मदद मिलती है। जिसके चलते टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में हमें 3 स्पिनर देखने को मिल सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

बुमराह और सिराज हो सकते हैं 2 पेसर

बुमराह-सिराज पेसर, अश्विन-जडेजा-कुलदीप तीनों को मौका, 19 तारीख से टेस्ट मैच के भारत की प्लेइंग इलेवन घोषित! 1

भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह और मोहम्म सिराज को मौका मिल सकता है। क्योंकि, स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के चलते इस सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे।

जिसके चलते कप्तान रोहित शर्मा अब सिराज और बुमराह को ही पहले मैच में मौका दे सकते हैं। हालांकि, अभी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन खिलाड़ियों को स्क्वाड में मौका मिल सकता है।

अश्विन-जडेजा-कुलदीप तीन स्पिनर खेल सकते हैं

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, चेन्नई के मैदान पर टीम इंडिया 3 स्पिनर गेंदबाजों को मौका दे सकती है।

Advertisment
Advertisment

जिसमें अश्विन, जडेजा और कुलदीप का नाम सामने आ रहा है। क्योंकि, जडेजा और अश्विन का टेस्ट में प्रदर्शन शानदार रहा है। जबकि भारत की पिचों पर कुलदीप यादव काफी मददगार साबित हो सकते हैं। जिसके चलते यह तीन स्पिनर पहले टेस्ट मुकाबले में खेल सकते हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की पहले टेस्ट मैच के लिए संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

Also Read: 6,6,6,6,6,6….. रिंकू सिंह ने फिर किया गजब कारनामा, UP लीग में 325 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर गेंदबाजों की कर डाली धुनाई