नागपुर वनडे (Nagpur ODI): चैंपियंस ट्रॉफी के पहले इंडिया और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज खेली जानी है. ये सीरीज दोनों टीमों के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से काफी अहम होने वाली है. दोनों टीम इस सीरीज में चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से अपने प्लान को परखना चाहेंगी.
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होना है. नागपुर वनडे (Nagpur ODI) में टीम में कई हैरानी भरे फैसले देखने को मिल सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि नागपुर वनडे में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
बुमराह नहीं खेल सकते हैं Nagpur ODI मुकाबला
नागपुर में होने वाले मैच में जसप्रीत बुमराह टीम में खेलते हुए नहीं दिख सकते है. बुमराह को बॉर्डर गावस्कर सीरीज के आखिरी मैच में चोट लग गयी थी जिसके बाद से वो अभी तक टीम से बाहर चल रहे है. बुमराह के अभी स्कैन्स होने है और उसके बाद ही उनका चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के आखिरी वनडे में खेलने का फैसला लिया जा सकता है. अजित अगरकर और रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने बताया था कि बुमराह अभी पूरी तरह से फिट नहीं है और फिट होने के बाद ही उनका आखिरी वनडे मैच में खेलने के चांस बन सकते है.
जायसवाल को नहीं मिल सकता हैं मौका
वहीँ इस मैच में यशस्वी जायसवाल को भी टीम में मौका मिलता हुआ नहीं दिख सकता है. जायसवाल ने अभी तक वनडे में डेब्यू नहीं किया है लेकिन बाकी फॉर्मेट में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. हालंकि गिल के उपकप्तान होने की वजह से उन्हें टीम में मौका मिलना मुश्किल है और नागपुर वनडे में गिल ही रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए दिख सकते है.
श्रेयस की जगह ऋषभ खेल सकते हैं नागपुर मुकाबला
नागपुर में होने वाले पहले मुकाबले में श्रेयस अय्यर की जगह ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है. ऋषभ और राहुल दोनों विकेटकीपर है और दोनों को टीम में जगह दी जाएगी उसमें जो भी अच्छा प्रदर्शन करेगा वो चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए दिख सकता है. अय्यर की जगह लगभग फिक्स है इसलिए उनकी जगह पर ही ये प्रयोग किया जा सकता है.
नागपुर वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली,ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद धामी, अर्शदीप सिंह.
डिस्क्लेमर– ये लेखक की निजी राय हैं कि इंग्लैंड वनडे सीरीज के पहले मैच में इंडिया की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.