IPL 2025 के खत्म होने के बाद टीम इंडिया को कई अहम मुकाबला खेलने हैं, वहीं इन मुकाबलों के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश का दौरा भी करना है। इस दौरे पर टीम में कई अहम बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है, इस दौरे पर कई स्टार खिलाड़ी नहीं जा सकते हैं. वहीं युवा खिलाड़ियों को इस दौरे पर टीम से मौका मिल सकता है। आइए आपको बताते हैं कि जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश T20 सीरीज में किन खिलाड़ियों को मौका मिलने जा रहा है।
सूर्या नहीं होंगे कप्तान
मिली जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव टीम से बाहर रह सकते हैं। दरअसल, सूर्या की जगह इस टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में सौंपी जा सकती है। गिल इस टीम में बतौर कप्तान अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं अगर उप-कप्तान की बात करें तो इस टीम में बतौर उप-कप्तान अक्षर पटेल को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। अक्षर पटेल पहले भी टीम इंडिया के लिए उप-कप्तानी करते आए हैं।
खालील अहमद को मौका
वहीं टीम इंडिया के लिए एक झटका ये है कि इस T20 सीरीज में जानकारी के मुताबिक जसप्रीत बुमराह टीम के साथ नहीं नजर आएंगे। बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज में बुमराह की जगह आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खलील अहमद को टीम में शामिल किया जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक हार्दिक पांड्या भी इस सीरीज में बांग्लादेश नहीं जाएंगे। हार्दिक पांड्या की जगह इस दौरे पर शिवम दुबे को मौका मिल सकता है। वहीं इस दौरे पर मोहम्मद शमी की जगह मोहम्मद सिराज खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
संभावित टीम इंडिया
शुभमन गिल (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), खलील अहमद, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
डिस्क्लेमर – ये लेख संभावित है, इस दौरे को लेकर आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है।