Team India: टीम इंडिया (Team India) को इस साल इंग्लैंड का दौरा करना है। इस दौरे में टीम इंडिया को इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया को इस साल के शुरुआत में बॉर्डर गावस्कर में मिली करारी हार के बाद कप्तानी में फेरबदल की खबरें आ रही थी। तब बुमराह को परमानेंट टेस्ट कैप्टेन बनाने की बात चल रही थी लेकिन अब बुमराह की जगह इस खिलाड़ी को कप्तान बनाया जा सकता है।
रोहित शर्मा बन सकते हैं कप्तान
मीडिया खबरों की मानें, तो अब बीसीसीआई एक बार फिर से कप्तान रोहित शर्मा पर भरोसा जाता सकती है। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी जीती है जिसके बाद अब रोहित शर्मा को ही कप्तान बनाने पर विचार चल रहा है।
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था और उसके बाद बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा था।
बुमराह को नहीं मिल सकती हैं Team India की कप्तानी
जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर में 2 मैचों में कप्तानी की थी उसमें टीम इंडिया को एक मैच में जीत मिली थी और एक मैच में हर का सामना करना पड़ा था। बुमराह ने न सिर्फ उस मैच में अच्छी कप्तानी की थी बल्कि गेंदबाजी के भी फ्रंट से लीड करते हुए टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाने में मदद की थी।
रोहित शर्मा का टेस्ट में बल्ले से प्रदर्शन भी अच्छा नहीं था और वो लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, जिसके चलते उनके संन्यास की खबरें चल रही थी। हालांकि उन्होंने आखिरी मैच में ऑप्ट कर किया था। अब चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की वजह से रोहित शर्मा को हो कप्तान बनाया जा सकता है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हैं टीम इंडिया की नजरें
टीम।इंडिया के लिए ये सीरीज काफी जरूरी है, क्योंकि इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है। अब इस बार उनका लक्ष्य न सिर्फ फाइनल में पहुंचना होगा बल्कि ट्रॉफी जीतना भी होगा। रोहित के व्हाइट व्हाइट में कप्तानी पर कोई सवाल नहीं है लेकिन टेस्ट में उनकी कप्तानी पर काफी सवाल है और उनकी टीम।में जगह को लेकर भी सवाल है।