Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर आखिरी टेस्ट मैच खेल रही है और इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जसप्रीत बुमराह ने इसके पहले भी सीरीज के पहले मैच में रोहित की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कप्तानी की थी और बतौर कप्तान इस सीरीज की इकलौती जीत दिलाई थी।

कहा जा रहा है कि, अब रोहित शर्मा क्रिकेट के इस प्रारूप में दोबारा कभी नहीं दिखाई देंगे और बुमराह ही कप्तानी करेंगे। इसके साथ ही अब एक खबर वायरल हो रही है और उस वायरल खबर के अनुसार, बीसीसीआई ने साल 2027 तक के लिए टीम इंडिया (Team India) के कप्तान और उपकप्तान के नाम पर विचार कर लिया है।

टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह होंगे Team India के कप्तान

2027 वर्ल्ड कप तक भारत के तीनों फॉर्मेट के लिए कप्तान-उपकप्तान के नाम आए सामने, BCCI इन्हें सौंप रही जिम्मेदारी 1

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को पिछले कुछ समय से उपकप्तान के रूप में भारतीय टीम के साथ जोड़ा जा रहा था। अब खबरें आई हैं कि, इन्हें ही मैनेजमेंट के द्वारा आगामी WTC फाइनल तक के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी। इसके अलावा यह कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक केएल राहुल को मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया का उपकप्तान टेस्ट क्रिकेट के लिए नियुक्त किया जा सकता है।

रोहित संभालेंगे ओडीआई में कमान

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा ओडीआई क्रिकेट में रोहित शर्मा को ही कप्तानी सौंपी जाएगी। रोहित शर्मा पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी कर रहे हैं और ओडीआई क्रिकेट में कप्तान के तौर पर इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। कहा जा रहा है कि, इस प्रारूप में इन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी रहने दी जाएगी। इसके साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया की उपकप्तानी सौंपी जा सकती है।

टी20 में सूर्या रहेंगे कप्तान

जुलाई 2024 में टी20 क्रिकेट की कप्तानी चयनकर्ताओं के द्वारा सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई थी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और इसी वजह से अब कप्तानी इन्ही के पास रहेगी। इसके साथ बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को भारतीय टीम का उपकप्तान नियुक्त किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – जिम्बाब्वे से खेलने लायक नहीं थे ये 2 खिलाड़ी, लेकिन गौतम गंभीर के अड़ियल स्वाभाव की वजह से खेल गए पूरी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...