Dream 11: कहते हैं कि किस्मत पलटने में देर नहीं लगती है. ऐसा ही एक छात्र के साथ हुआ जब रातों रात उनकी किस्मत पलट गयी और वो करोड़पति बन गया. ड्रीम 11 (Dream 11) एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से आप अपने खेल की नॉलेज का इस्तेमाल करके करोड़पति बन चुके है. ड्रीम 11 के जरिये यूपी के छात्र की किस्मत बदली और वो करोड़पति बन गया गया है. तो चलिए जानते हैं कि कौन है वो लड़का जिसकी फैंटेसी एप ड्रीम 11 ने किस्मत बदल दी है.
विवेक ने Dream 11 से जीते 3 करोड़ रुपये
दरअसल यूपी के बहराइच जिले के पयागपुर क्षेत्र के गोपारा गाँव का निवासी विवेक मौर्य ने ड्रीम 11 के जरिये से तीन करोड़ रुपये और एक थार गाड़ी जीती है. विवेक ने आईपीएल 2025 के हैदराबाद और गुजरात के मैच में उन्होंने फेंटेसी एप में टीम बनायीं हुई थी जिसमें वो फर्स्ट रैंक लाकर तीन करोड़ रुपये जीतने में सफल हुए है. दरअसल विवेक ने इस मैच में 1062 पॉइंट्स लेकर फर्स्ट रैंक लायी थी. उन्होंने इस मैच में अपनी टीम का कप्तान मोहम्मद सिराज को बनाया था जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया था.
जीत से पिता नहीं हैं खुश
इस जीत के बाद विवेक के घर में काफी ख़ुशी है. उनके दोस्त, रिश्तेरदार और परिवार के सदस्य भी काफी खुश नजर आ रहे है और उनके घर पर बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ है. लेकिन विवेक के पिता उनकी इस जीत से बिल्कुल भी खुश नहीं है. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वो इस जीत से खुश नहीं है क्योंकि जुआ एक बुरी लत है और उन्हें जब हिस्ट्री देखी तो पता चला कि उनके बेटे ने दूसरी बार जुआ खेला है. उनका कहना है कि वो इस पैसे का उपयोग बच्चों की शिक्षा के ऊपर लगाएंगे.
JEE की तैयारी कर रहा है विवेक
विवेक के पिता पहले शराब की दुकान में करते थे लेकिन उसके बाद उन्होंने खुद की आइसक्रीम की फैक्ट्री डाली थी जो कि पयागपुर के इकौना बस स्टॉप के पास कोहिनूर आइसक्रीम नाम से है. विवेक 12वीं के छात्र है और मोन्टेसरी स्कूल में पढ़ते है. वो इस समय 12वीं के साथ साथ जेईई की तैयारी भी कर रहे है. उनके पिता ने उनको तैयारी के लिए कानपूर भी भेजा हुआ है.