Sanju Samson
Sanju Samson

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक संजू सैमसन (Sanju Samson) पिछले कुछ समय से शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। इन्होंने भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी करते हुए महज कुछ ही पारियों के अंदर 4 शतकीय पारी खेली दी है और इसी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इनका चयन लगभग तय माना जा रहा है।

लेकिन हाल ही में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने एक ऐसा फैसला किया है और इस फैसले के बाद अब सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। कहा जा रहा है कि, संजू सैमसन के इस फैसले की वजह से इन्होंने खुद को ही चैंपियंस ट्रॉफी की रेस से बाहर कर लिया है।

Sanju Samson ने किया बेतुका फैसला

Sanju Samson

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) के बारे में यह खबर आई है कि, ये इस समय राजस्थान रॉयल्स के कैंप में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी कर रहे हैं। संजू के द्वारा लिया गया ये फैसला इनके लिए बेहद ही घातक साबित हो सकता है। हाल ही में बीसीसीआई ने यह कहा था कि, सभी खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है और ऐसे में जब ये डोमेस्टिक छोड़कर राजस्थान के कैंप में प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं तो अब बीसीसीआई एक्शन ले सकती है।

हो सकते हैं भारतीय टीम से बाहर

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) के बारे में यह खबर आई है कि, अब जब इन्होंने भारतीय मैनेजमेंट के आदेश का पालन नहीं किया है तो फिर इनके ऊपर कार्यवाई की जा सकती है। ये विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 के लिए केरल की टीम के प्रैक्टिस कैंप में भी नहीं जुड़े थे और अब जब इन्होंने केरल की टीम के साथ जुड़ने का फैसला किया तो फिर मैनेजमेंट ने इन्हें अपने साथ नहीं जोड़ा। अब कहा जा रहा है कि, डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा न लेने की वजह से इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

कुछ इस प्रकार के हैं करियर

अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी संजू सैमसन (Sanju Samson) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 16 ओडीआई मैचों की 14 पारियों में 56.66 की औसत और 99.60 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से 510 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और 3 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें – RCB-MI-KKR के प्लेयर्स का दबदबा, तो CSK का एक भी खिलाड़ी नहीं, इंग्लैंड ODI सीरीज में ये 15 खिलाड़ी किये जा सकते हैं शामिल

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...