ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं और इस सत्र में पंजाब के लिए खेलते हुए इन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। मैक्सवेल की इसी खराब फॉर्म की वजह से इन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। ट्रोलर्स के अलावा अब ग्लेन मैक्सवेल को मैच में कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर भी ट्रोल कर रहे हैं।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान मुल्लनपुर में जब ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) बल्लेबाजी के लिए आए तो टीम को शुरुआती झटके लग चुके थे। जब ये बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए तो कमेंट्री कर रहे संजय मांजरेकर और नवजोत सिंह सिद्धू ने इन्हें खूब ट्रोल किया।
Glenn Maxwell को किया मांजरेकर-सिद्धू ने ट्रोल

पंजाब किंग्स इस समय मुल्लनपुर के मैदान में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबला खेल रही है और इस मुकाबले में जब छठे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) बल्लेबाजी के लिए आए तो कमेंट्री कर रहे दिग्गजों ने इनका मजाक उड़ाया। उस वक्त कमेंट्री पैनल में पूर्व भारतीय दिग्गज संजय मांजरेकर और नवजोत सिंह सिद्धू मौजूद थे और इन्होंने मैक्सवेल को कहा कि, “इनसे उम्मीदें लगाना भारी पड़ता है, ये 75 मैचों के बाद एक मैच में अच्छा खेलता है”। दोनों ही दिग्गजों का मैक्सवेल के ऊपर किया गया यह कटाक्ष तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
Sidhu during commentary on Maxwell : ye admi ummed jgakar so jata hai.
Then manjrekar said: Maxwell sirf 75 matchon mei ek match acha khelte hain— Pappu Plumber (@tappumessi) April 5, 2025
पंजाब किंग्स को जीत के लिए चाहिए 206 रन
मुल्लनपुर के मैदान में खेले जा रहे पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने शानदार शुरुआत की और इन्होंने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेटों के नुकसान पर 205 रन बनाए। अब अगर इस मुकाबले में पंजाब किंग्स को जीत दर्ज करनी है तो फिर इन्हें 206 रन बनाने होंगे। पंजाब किंग्स की टीम इस वक्त अंक तालिका में 2 मैचों में 2 जीत के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है तो वहीं राजस्थान की टीम नवें स्थान पर है।
इसे भी पढ़ें – PBKS vs RR मैच में गिर रहे थे राजस्थान रॉयल्स के विकेट, लेकिन ड्रेसिंग रूम में मजे से सो रहा था 12.50 करोड़ी खिलाड़ी