Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) इस समय ‘बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज’ में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है। इस दौरे पर भारतीय टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है और इस सीरीज के 3 मैच खेले जा चुके हैं। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के दरमियान खेली जा रही यह टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और अब सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान में खेला जाएगा।

कहा जा रहा है कि, अगर टीम इंडिया (Team India) सीरीज के चौथे मैच को अपने नाम कर ले तो फिर भारतीय टीम इस ‘बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज’ ट्रॉफी को अपने नाम करने में सफल हो जाएगी। भारतीय समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही खुश नजर आए हैं।

Team India के नाम हो सकती है ‘बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज ट्रॉफी’

सिर्फ एक टेस्ट मैच और जीतकर भारत को माना जाएगा BGT का विजेता, घर लेकर आ जायेगी बॉर्डर-गावस्कर की ट्रॉफी 1

टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के दरमियान खेली जा रही टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला ‘बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज ट्रॉफी’ का डिसाइडर मुकाबला होने जा रहा है। दरअसल बात यह है कि, अगर टीम इंडिया इस मैच को अपने नाम करने में सफल हो जाती है तो फिर एक समीकरण के साथ यह ट्रॉफी भारतीय टीम के पास हो जाएगी।

चूंकि भारतीय टीम ने पिछली मर्तबा ‘बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज ट्रॉफी’ को अपने नाम किया था और ऐसे में अब अगर सीरीज के चौथे मुकाबले में जीत मिल जाती है तो फिर शृंखला ज्यादा से ज्यादा बराबर होगी और ये भारतीय टीम के पास ट्रॉफी रह जाएगी। भारतीय क्रिकेट टीम के सभी समर्थक इस नए समीकरण के बारे में जानने के बाद बेहद ही उत्सुक नजर आ रहे हैं।

10 सालों से अजेय है टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम का वर्चस्व ‘बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज’ में बेहद ही शानदार है और टीम इंडिया (Team India) करीब एक दशक से इस सीरीज में अविजित है। भारतीय टीम को इस सीरीज में आखिरी मर्तबा साल 2014-15 में हार मिली थी और इसके बाद से ही टीम इंडिया को हरा पाना कंगारुओं के बस में नहीं है। भारतीय टीम ने अपने पिछले 2 ऑस्ट्रेलियाई दौरों में भी फतेह हासिल की है और जिस हिसाब से टीम का प्रदर्शन है उसे देखकर लग रहा है कि, टीम इंडिया इस मर्तबा भी शृंखला अपने नाम कर सकती है।

इसे भी पढ़ें – बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के अंतिम 2 टेस्ट मैचों से केएल राहुल की छुट्टी! सरफ़राज़-पडीक्कल नहीं, बल्कि ये खूंखार बल्लेबाज करेगा रिप्लेस

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...