भारतीय क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम के लिए खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में इन्होंने अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन ये विकेट में एक्टिव दिखाई देते हैं और अपनी टीम को सपोर्ट करते हुए दिखाई देते हैं।
20 अप्रैल के दिन विराट कोहली (Virat Kohli) मुल्लनपुर के मैदान में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला खेल रहे हैं और इस मुकाबले में भी इन्होंने अपनी छाप छोड़ दी है। इस मुकाबले में इन्होंने एक फील्डर के आउट होने के बाद अपने खास अंदाज में जश्न मनाया और इनके जश्न का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।
Virat Kohli ने मनाया खास अंदाज से जश्न

पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली ने अपने खास अंदाज से सेलिब्रेट किया है। इस मुकाबले में जब पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने लॉंग-ऑन की दिशा में एक शॉट खेला टो उस बोल को क्रुणाल पंड्या ने पकड़ लिया और प्रभसिमरन सिंह आउट हो गए। प्रभसिमरन सिंह के आउट होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) इन्हें बाय करते हुए दिखाई दिए और इनके इस रवैये का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Kohli reaction pic.twitter.com/l5tfdXp3AB
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 20, 2025
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं प्रभसिमरन सिंह
पंजाब किंग्स के बेहतरीन खिलाड़ी प्रभसिमरन सिंह को पंजाब किंग्स की मैनेजमेंट के द्वारा आईपीएल 2025 के लिए रिटेन किया गया था। लेकिन इस सत्र में ये लगातार फेल हो रहे हैं और इसी वजह से अब इन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
हर एक मुकाबले में इन्हें शुरुआत तो मिलती है लेकिन इसके बाद ये उस शुरुआत को सही अंजाम तक नहीं पहुंचा पाते हैं और अपना विकेट खो देते हैं। इनकी बल्लेबाजी को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, वो दिन दूर नहीं जब इन्हें पंजाब किंग्स की मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – VIDEO: जीत के बाद Sanjiv Goenka की ख़ुशी सातवें आसमान पर पहुंची, एक जिगरी दोस्त की तरह Rishabh Pant पर लुटाया प्यार