India vs Bangladesh T20 Series: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली थी। इस सीरीज को टीम इंडिया ने बड़े ही आसानी से 3-0 से अपने नाम कर लिया था। हालांकि भारतीय टीम अपनी अगली सीरीज हार सकती है। चूंकि खबरों की मानें तो भारत और बांग्लादेश के बीच होने जा रही अगली टी20 सीरीज में केवल युवा खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं।
मौजूदा जानकारी के अनुसार आगामी बांग्लादेश टी20 सीरीज (Bangladesh T20 Series) में टीम इंडिया की ओर से वीरेंद्र सहवाग के भांजे मयंक डागर और बेटे आर्यवीर सहवाग दोनों को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर बांग्लादेश टी20 सीरीज में किन-किन खिलाड़ियों को खेलना का मौका मिल सकता है।
Bangladesh से टी20 सीरीज खेलगी टीम इंडिया
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के साथ अपनी अगली टी20 सीरीज साल 2025 में खेलनी है। भारत और बांग्लादेश के बीच अगली टी20 सीरीज बांग्लादेश में खेली जाएगी। टीम इंडिया को अगले साल अगस्त के महीने में बांग्लादेश दौरे पर जाना है, जहां उसे बांग्लादेशी टीम के साथ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।
इस सीरीज को लेकर आई खबर के अनुसार इसमें कप्तानी की जिम्मेदारी तिलक वर्मा संभाल सकते हैं और वीरेंद्र सहवाग के भांजे मयंक डागर के साथ ही साथ बेटे आर्यवीर सहवाग को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
मयंक डागर और आर्यवीर सहवाग दोनों को मिल सकता है डेब्यू का
दरअसल, मयंक डागर मौजूदा समय में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और आर्यवीर सहवाग ने हाल ही में 297 रनों की दमदार पारी खेली है। ऐसे में काफी आसार हैं कि दोनों खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। हालांकि अभी इस सीरीज में थोड़ा समय बाकि है, जिस वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन अगर दोनों ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखते हैं तो जल्द ही नीली जर्सी में दिखाई दे सकते हैं।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम
तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, साईं सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, मयंक यादव, रियान पराग, खलील अहमद, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, साई किशोर, हर्षित राणा, मयंक डागर और आर्यवीर सहवाग।