Team India: टीम इंडिया (Team India) को इस साल बांग्लादेश का दौरा करना है। इस दौरे में इंडिया और बांग्लादेश के बीच व्हाइट बॉल फॉर्मेट की सीरीज खेली जानी है। इंडिया और बांग्लादेश आपस में 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेंगी।
ये सीरीज अगस्त में खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है ताकि वो आईपीएल के अच्छा करने वाले खिलाड़ियों को टीम में मौका दे सकें। तो चलिए जानते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ टीम में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
रियान पराग संभाल सकते हैं Team India की कमान
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में रियान पराग को कप्तान बनाया जा सकता है। रियान ने आईपीएल में संजू सैमसन की अनुपस्थिति में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संभाली थी जिसमें उन्होंने काफी अच्छे निर्णय लिए थे और सीएसके के खिलाफ टीम मैच जीतने में भी सफल हुई थी इसलिए उन्हें भविष्य को देखते हुए इस सीरीज में कप्तानी का मौका दिया जा सकता है। रियान ने इस बार फिर से आईपीएल में अपने बल्ले की धाक दिखानी शुरू कर दी है।
दिग्वेश राठी कर सकते है डेब्यू
वहीं इस सीजन एक बार फिर से नए टैलेंट को मौका मिला और उन्होंने दिखाया है कि अगर उन्हें मौका दिया जाए तो वो अच्छा प्रदर्शन कर सकते है। लखनऊ के युवा लेग स्पिन गेंदबाज कम मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज दिग्वेश राठी को भी टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
दिग्वेश ने इस सीजन काफी अच्छी गेंदबाजी की है और उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को काफी इंप्रेस किया है जिसके चलते उन्हें इस सीरीज में मौका दिया जा सकता है।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित टी20 टीम-
रियान पराग (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, नीतीश राणा, आशुतोष शर्मा, वेंकटेश अय्यर, तिलक वर्मा, नीतीश रेड्डी, विपराज निगम, हर्षित राणा, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, विग्नेश पुतुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान।
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि बांग्लादेश टी20 सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
Also Read: साक्षी धोनी ने खुद बताया, धोनी का अंतिम मैच, अब कभी CSK के लिए नहीं खेलेंगे माहीं