Team India

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया (Team India) को कई बड़े और अहम मुकाबले खेलने हैं. टीम इंडिया की नजर अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर कब्जा करने की है. इसको लेकर टीम अभी से ही तैयारियों में जुट चुकी है. वहीं टीम की नजर आने वाले सभी टूर्नामेंट को जीतने की हैं और अपने दबदबे को कायम रखने की है.

टीम इंडिया को अक्टूबर के महीने में वेस्ट इंडीज के खिलाफ मुकाबले खेलना है. टीम को इस सीरीज में 2 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं. लेकिन खास बात ये रहेगी कि इस टीम में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. वहीं इस दौरे के लिए टीम इंडिया की सी टीम तैयार की गई है. आइए जानते हैं किन्हें मिला है मौका.

जायसवाल के हाथों में कमान

Team India

इस दौरे के लिए टीम इंडिया की सी टीम तैयार की गई है. कई युवा खिलाड़ियों को इस टीम में मौका जा सकता है. वेस्ट इंडीज़ के सामने ये टीम युवाओं से लैस हो सकती है. इस टीम की कप्तानी भी एक युवा खिलाड़ी के हाथों में सौंपी जाएगी. इस टीम में कोई भी सीनियर प्लेयर नहीं नजर आने की उम्मीद हैं. वहीं ऐसा माना जा रहा है कि इस टीम की कमान भारत के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल हो सकते हैं. बता दें जायसवाल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और टीम इंडिया के लिए मुकाबला खेल चुके हैं. जायसवाल के टेस्ट क्रिकेट में आंकड़े भी अच्छे हैं ऐसे में उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

ईशान की हो सकती है वापसी

वहीं इस दौरे पर लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन की भी वापसी हो सकती है. ईशान भी इस दौरे पर टीम के साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं इस टीम में रियान पराग भी खेलते हुए दिख सकते हैं. इसके साथ ही इस घरेलू टेस्ट मुकाबले में टीम में पृथ्वी शॉ की भी वापसी संभव मानी जा रही है. इसके साथ ही नीतीश कुमार रेड्डी को भी मौका दिया जाने वाला है.

भारत की संभावित टीम

यशश्वी जायसवाल (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन, ध्रुव जुरेल, पृथ्वी शॉ, वाशिंगटन सूंदर, सरफ़राज़ खान, रियान पराग, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्त्य, अक्सर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, दीपक चहर

डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है, आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.

यह भी पढ़े: सिर्फ इतने समय तक के लिए और कोच हैं गौतम गंभीर, इसके बाद VVS लक्ष्मण संभालेंगे टीम इंडिया की जिम्मेदारी