Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Canada vs Namibia, Match Prediction in hindi: 10 ओवर में बनेंगे 45-50 रन, इतना पहुंचेगा स्कोर, ये टीम हो जाएगी विजय

Canada vs Namibia
Canada vs Namibia

कनाडा बनाम नामीबिया मुकाबला (Canada vs Namibia) मुकाबला आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप लीग के अंतर्गत 2 सितंबर को भारतीय समय के अनुसार, रात 8 बजकर 30 मिनट से कनाडा के किंग सिटी स्थित मेपल लीफ नॉर्थ-वेस्ट ग्राउंड में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महावपूर्ण है क्योंकि जो भी टीम इस मुकाबले को अपने नाम करने में सफलता हासिल करेगी वो टीम वर्ल्डकप के पहुंच जाएगी।

कनाडा बनाम नामीबिया मुकाबला (Canada vs Namibia) मैच के लिए समर्थक बेहद ही उत्साहित नजर आए हैं। इसके साथ ही समर्थक यह जानना चाहते हैं कि, आखिरकार इस मुकाबले में कितने रन बनेंगे। पावरप्ले के दौरान टीमों का प्रदर्शन कैसा होगा? कौन से खिलाड़ी इस मुकाबले में बेहतरीन खेल दिखाने में सफल होंगे। मुकाबले के दौरान मौसम का मिजाज क्या होगा और पिच की सतह कैसी रहेगी। दोनों ही टीमों में से किस टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है।

आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, आखिरकार कनाडा बनाम नामीबिया मुकाबला (Canada vs Namibia) मैच के दौरान पिच किसे मदद करेगी। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमें कितना स्कोर बनाने में सफल होंगी और पॉवरप्ले के दौरान दोनों ही टीमों का कुल स्कोर क्या होगा। मैच के समय बारिश का हाल क्या रहेगा और पिच की सतह दोनों ही टीमों में से किस टीम को मदद करेगी।

Canada vs Namibia पिच रिपोर्ट

कनाडा बनाम नामीबिया मुकाबला (Canada vs Namibia) मैच 2 सितंबर की रात भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजकर 30 मिनट से कनाडा के किंग सिटी स्थित मेपल लीफ नॉर्थ-वेस्ट ग्राउंड में खेला जाएगा। मेपल लीफ नॉर्थ-वेस्ट ग्राउंड के बारे में यह माना जाता है कि, कनाडा में मौजूद अन्य मैदानों की तुलना में यह मैदान अधिक स्लो है और इसी वजह से यहाँ पर रन बनाना आसान नहीं होता है।

इस मैदान में अक्सर यही देखा जाता है कि, टॉस जीतने के बाद कप्तान पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हैं। चूंकि जैसे-जैसे समय बीतता है वैसे-वैसे बल्लेबाजी के लिए परिस्थितियां प्रतिकूल होने लगती हैं। मैदान में वही टीम मुकाबले को जीतने में सफल होती है जिनके पास अच्छे स्पिनर्स होते हैं। हालांकि मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए कुछ ओवरों तक मदद मौजूद रहती है। ओवरकास्ट कंडीशन में तेज गेंदबाज यहाँ कहर बरपाते हुए दिखाई देते हैं।

अगर इस मैदान में खेले गए मुकाबलों की बात करें तो मैदान में कुल18 ओडीआई मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान 6 बार पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमों ने जीत हासिल की है वहीं 10 बार दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टीमों ने जीत हासिल की है। वहीं 2 मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैदान में टीमों के द्वारा बनाया गया औसत स्कोर 191 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 176 रन है। इस मैदान में बने हाइएस्ट स्कोर की बात करें तो वो 303/4 है और न्यूनतम स्कोर 201/8 है।

Canada vs Namibia, Match Prediction in Hindi: 45-50 runs will be made in 10 overs, this is how much the score will reach, this team will win
Canada vs Namibia, Match Prediction in Hindi: 45-50 runs will be made in 10 overs, this is how much the score will reach, this team will win

इसे भी पढ़ें – एशिया कप से पहले टीम को लगा बड़ा झटका! चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ कप्तान, अब 38 वर्षीय खिलाड़ी संभालेगा कमान

Canada vs Namibia वेदर रिपोर्ट

कनाडा बनाम नामीबिया (Canada vs Namibia) मुकाबला कनाडा के किंग सिटी स्थित मैदान में रात 8 बजकर 30 मिनट से 2 सितंबर को खेला जाएगा। अगर बात करें मुकाबले के समय किंग सिटी के मौसम की तो आसमान में काले बादल छाए रहेंगे। वहीं बारिश होने की संभावना करीब 20 प्रतिशत है और 11 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और हवाओं में नमी की मात्रा करीब 49 प्रतिशत रहेगी।

  • बारिश की संभावना – 20 प्रतिशत
  • हवाओं की रफ्तार – 11 किमी/घंटे
  • हवा में नमी की उपस्थिति – 49 फीसदी

Canada vs Namibia हेड टू हेड

अगर बात करें ओडीआई क्रिकेट में कनाडा बनाम नामीबिया (Canada vs Namibia) मैच की तो दोनों ही टीमों के बीच मुकाबले अक्सर ही कड़ी टक्कर के देखे जाते हैं। इन दोनों ही टीमों के बीच ओडीआई के 4 मैच खेले गए हैं और इस दौरान नामीबिया की टीम ने 3 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं कनाडा की टीम को सिर्फ एक मैच में ही जीत मिल पाई है।

Canada vs Namibia, Match Prediction in Hindi: 45-50 runs will be made in 10 overs, this is how much the score will reach, this team will win
Canada vs Namibia, Match Prediction in Hindi: 45-50 runs will be made in 10 overs, this is how much the score will reach, this team will win

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप लीग 2 के लिए कनाडा का स्क्वाड

युवराज समरा, परगट सिंह, हर्ष ठाकर, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), निकोलस किर्टन (कप्तान), साद बिन जफर, शिवम शर्मा, कलीम सना, शाहिद अहमदजई, अली नदीम, जसकरन सिंह, जुनैद सिद्दीकी, जेरेमी गॉर्डन, ऋषिव राघव जोशी, नवनीत धालीवाल

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप लीग 2 के लिए नामीबिया का स्क्वाड

ज़ेन ग्रीन (डब्ल्यू), जान फ्राइलिनक, जेपी कोट्ज़, गेरहार्ड इरास्मस (सी), जान निकोल लोफ्टी-ईटन, जे जे स्मिट, रूबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, डायलन लीचर, विलेम मायबर्ग, टैंगेनी लुंगामेनी, जान डिविलियर्स, शॉन फाउचे, बेन शिकोंगो, पीटर-डैनियल ब्लिग्नॉट

Canada vs Namibia मैच के लिए दोनों ही देशों की संभावित प्लेइंग 11

कनाडा – अली नदीम, युवराज समरा, परगट सिंह, हर्ष ठाकर, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), निकोलस किरटन (कप्तान), जसकरन सिंह, साद बिन जफर, शिवम शर्मा, कलीम सना और शाहिद अहमदजई। 

नामीबिया – ज़ेन ग्रीन (डब्ल्यू), जान फ्राइलिनक, जेपी कोट्ज़, गेरहार्ड इरास्मस (सी), जान निकोल लोफ्टी-ईटन, जे जे स्मिट, रूबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, डायलन लीचर, विलेम मायबर्ग और तांगेनी लुंगामेनी। 

Canada vs Namibia प्लेयर्स टू वॉच

बल्लेबाज 

  • परगट सिंह – 50+ स्कोर
  • नवनीत धालीवाल – 50+ स्कोर
  • निकोलस कीर्टन – 50+ स्कोर
  • जेन ग्रीन – 50+ स्कोर
  • जेपी कोट्ज – 50+ स्कोर
  • गेरहार्ड इरास्मस – 50+ स्कोर

गेंदबाज 

  • परवीन कुमार – 2+ विकेट
  • कलीम सना – 2+ विकेट
  • बर्नार्ड शोल्ट्ज़ – 2+ विकेट
  • टैंगेनी लुंगामेनी – 2+ विकेट

Canada vs Namibia स्कोर प्रिडीक्शन (पहले बल्लेबाजी करते हुए)

कनाडा क्रिकेट टीम 

पावर प्ले के दौरान – 45 से 50 रन

50 ओवरों में 235 से 245 के बीच

नामीबिया क्रिकेट टीम 

पावर प्ले के दौरान – 50 से 55 रन

50 ओवरों में – 260 से 270 के बीच

Canada vs Namibia मैच प्रिडीक्शन

अगर बात करें कनाडा बनाम नामीबिया (Canada vs Namibia) मैच की तो इस मैच में नामीबिया की टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह टीम के खिलाड़ियों की हालिया फॉर्म भी है। टीम के कई खिलाड़ी इस वक्त बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं और इसके साथ कनाडा के खिलाफ खेलते हुए इन्होंने अक्सर ही बेहतरीन खेल दिखाया है। वहीं कनाडा की टीम का हालिया प्रदर्शन चिंताजनक है और इसी वजह से माना जा रहा है कि, कनाडा की टीम को इस मुकाबले में हार मिलेगी।

कनाडा के जीतने की संभावना – 35 फीसदी 

नामीबिया के जीतने की संभावना – 65 प्रतिशत 

FAQs

कनाडा और नामीबिया के बीच कितने ओडीआई मैच खेले गए हैं?
कनाडा और नामीबिया के बीच 4 ओडीआई मैच खेले गए हैं।
नामीबिया ओडीआई टीम के कप्तान कौन हैं?
नामीबिया ओडीआई टीम के कप्तान जेन ग्रीन हैं।
कनाडा ओडीआई टीम के कप्तान कौन हैं?
कनाडा ओडीआई टीम के कप्तान निकोलस किर्टन हैं।

इसे भी पढ़ें – Team India में अब एक साथ दिखेगी Dhoni-Gambhir की जोड़ी, एक हेड कोच तो दूसरा मेंटोर, 2027 World Cup तक साथ करेंगे काम

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!