Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Canada vs Scotland Match Preview in Hindi: स्कॉटलैंड के दमदार फॉर्म के सामने कनाडा की बड़ी चुनौती, पिच, लाइव स्ट्रीम, हेड टू हेड, मौसम और संभावित XI

Canada vs Scotland Match Preview in Hindi: Canada's big challenge in front of Scotland's strong form, pitch, live stream, head to head, weather and probable XI

Canada vs Scotland Match Preview in Hindi: आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 में 6 सितंबर को कनाडा और स्कॉटलैंड की टीम एक दूसरे से भिड़ने जा रही है। इस मैच के लिए हर कोई काफी ज्यादा एक्साइटेड है। तो आइए जानते हैं कि यह मैच कहां खेला जाएगा और इस मैच की पिच रिपोर्ट क्या होगी। इसके अलावा इस आर्टिकल में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के साथ ही साथ कौन सी टीम जीत सकती है के बारे में भी जानेंगे।

Canada vs Scotland मैच प्रिव्यू

Canada vs Scotland Match Preview in Hindi
Canada vs Scotland Match Preview in Hindi

बता दें कि इस समय आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप का दूसरा लीग खेला जा रहा है, जिसके तहत 2027 वर्ल्ड कप के लिए टीमें क्वालीफाई करेंगी और इसी के मैच नंबर 85 में कनाडा और स्कॉटलैंड की टीम एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी। इस मुकाबले के लिए हर कोई काफी ज्यादा उत्साहित है। क्योंकि स्कॉटलैंड की टीम एक के बाद एक टीमों को पछाड़ते हुए आगे बढ़ रही है।

Canada vs Scotland मैच डिटेल्स

कनाडा और स्कॉटलैंड का मैच आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 का मैच नंबर 85 होने जा रहा है और यह मैच कनाडा के मेपल लीफ नॉर्थ-वेस्ट ग्राउंड में खेला जाएगा, जो कि किंग सिटी में मौजूद है। इसका मैच फैनकोड ऐप और वेबसाइट के जरिए देखा जा सकता है। मैच के समय की बात करें तो यह मैच भारतीय समय अनुसार रात 8:30 से खेला जाएगा। वहीं कनाडा के समय के अनुसार इसकी शुरुआत सुबह 11:00 से होगी।

  • मैच: कनाडा और स्कॉटलैंड, आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2
  • मैच नंबर: 85
  • स्टेडियम: मेपल लीफ नॉर्थ-वेस्ट ग्राउंड
  • समय: भारत के समय के अनुसार रात 8:30 बजे और कनाडा के समय के अनुसार सुबह 11:00 बजे
  • लाइव स्ट्रीम: फैनकोड ऐप और वेबसाइट

Canada vs Scotland पिच रिपोर्ट

कनाडा और स्कॉटलैंड का यह मेपल लीफ नॉर्थ-वेस्ट ग्राउंड, किंग सिटी, कनाडा में खेला जाएगा। यहां पर गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को मदद मिलती है। यानी यह पिच दोनों के लिए ठीक रहती है। यहां पर अब तक कुल 20 वनडे मुकाबले खेले गए हैं।

इस दौरान बैटिंग फर्स्ट टीम ने 8 तो वही बैटिंग सेकंड टीम ने 10 में जीत दर्ज की है। इस मैदान का एवरेज फर्स्ट इनिंग स्कोर 193 वहीं सेकंड इनिंग स्कोर 176 है। इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 303/4 रन दर्ज हुआ है। वहीं सबसे लोएस्ट स्कोर 67/10 रन है।

  • पिच: दोनों के लिए मददगार
  • कुल मैच: 20
  • बैटिंग फर्स्ट: 8 जीत
  • बैटिंग सेकेण्ड: 10 जीत
  • हाईएस्ट टोटल: 303/4 रन
  • लोवेस्ट टोटल : 67/10 रन

यह भी पढ़ें: एशिया कप से 10 दिन पहले कप्तान पर टुटा दुखों का पहाड़, पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी जताया शोक

Canada vs Scotland वेदर रिपोर्ट

कनाडा और स्कॉटलैंड का यह मैच कनाडा के किंग सिटी में खेला जाएगा, जहां पर शनिवार 6 सितंबर के दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। हालांकि बरसात के आसार बिल्कुल ना के बराबर हैं। दिन का मैक्सिमम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस होने वाला है। यानी मौसम ठंडा रहेगा।

  • मौसम: बिल्कुल साफ़ रहेगा
  • मैक्सिमम तापमान: 20 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 7 डिग्री सेल्सियस

Canada vs Scotland हेड टू हेड आंकड़े

कनाडा और स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के बीच अब तक कुल 12 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान कनाडा ने 4 मैच तो वहीं तो स्कॉटलैंड ने आठ मैच में जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच लास्ट मैच 31 अगस्त 2025 को खेला गया था। इस दौरान स्कॉटलैंड ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।

  • कुल मैच: 12
  • स्कॉटलैंड : 8
  • कनाडा: 4
  • बेनतीजा: 0
  • टाई: 0

Canada vs Scotland स्कोर प्रिडिक्शन

कनाडा और स्कॉटलैंड के बीच होने वाले मैच के स्कोर प्रिडिक्शन की बात करें तो यह मैच ज्यादा हाई स्कोरिंग होने की उम्मीद नहीं है। दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मैच में मैक्सिमम 200 रन बनने की ही उम्मीद है

फर्स्ट पॉवरप्ले स्कोर

  • कनाडा: 30-35 रन 
  • स्कॉटलैंड: 40-45 रन 

40 ओवर स्कोर

  • कनाडा:150-155 रन 
  • स्कॉटलैंड: 155-160 रन 

फाइनल स्कोर

  • कनाडा: 180-190 रन 
  • स्कॉटलैंड: 200-205 रन 

Canada vs Scotland मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

कनाडा का स्क्वाड: साद बिन जफर (कप्तान), एरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, निकोलस किर्टन, परगट सिंह, दिलन हेइलिगर, दिलप्रीत बाजवा, हर्ष ठाकेर, श्रेयस मोव्वा, कलीम सना, जेरेमी गॉर्डन, जुनैद सिद्दीकी, कंवरपाल ताथगुर, रविंदरपाल सिंह, अजयवीर हुंदल, शाहिद अहमदजई, जतिंदरपाल मथारू, शिवम शर्मा, मनसब गिल, ऋषिव राघव जोशी, आदित्य वरदराजन, अंश पटेल, अखिल कुमार, परवीन कुमार, गुरबाज बाजवा, युवराज समरा और अनूप रवि।

स्कॉटलैंड का स्क्वाड: रिची बेरिंगटन (कप्तान), एंड्रयू उमीद, जॉर्ज मुन्से, ब्रैंडन मैकमुलेन, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, चार्ली टियर, मैथ्यू क्रॉस, ब्रैड व्हील, ब्रैड करी, क्रिस्टोफर सोल, हमजा ताहिर, मार्क वाट, सफयान शरीफ, स्कॉट करी, गेविन मेन, चार्ली कैसेल, माइकल इंग्लिश, जैक जार्विस, जैस्पर डेविडसन, माइकल जोन्स, क्रिस्टोफर सोल, फिनले मैकक्रीथ, क्रिस्टोफर मैकब्राइड, ओलिवर डेविडसन, मैकेंज़ी जोन्स और लियाम नायलर।

Canada vs Scotland मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

कनाडा की संभावित प्लेइंग 11: अली नदीम, युवराज समरा, परगट सिंह, दिलप्रीत बाजवा, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), निकोलस किर्टन (कप्तान), जसकरन सिंह, कलीम सना, साद बिन जफर, अखिल कुमार, शाहिद अहमदजई।

स्कॉटलैंड की संभावित प्लेइंग 11: रिची बेरिंगटन (कप्तान), टॉम ब्रूस, जॉर्ज मुन्से, ब्रैंडन मैकमुलेन, फिनले मैक्रेथ, चार्ली टियर (विकेटकीपर), माइकल लीस्क, जोश डेवी, मार्क वॉट, ब्रैड करी, सफयान शरीफ।

Canada vs Scotland Match Prediction

कनाडा और स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के बीच होने वाला मैच बड़े ही आसानी से स्कॉटलैंड की टीम जीत सकती है, क्योंकि वो दमदार फॉर्म से गुजर रही है। इस टीम ने इस आईसीसी वर्ल्ड कप लीग 2 में अब तक 23 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे 13 में जीत मिली है और सिर्फ 7 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं तीन मैच बेनतीजा रहे हैं।

बात करें कनाडा की तो कनाडा में 23 में से महज 9 में जीत दर्ज की है और 12 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान दो मैच बेनतीजा रहे हैं। दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े में भी स्क्वाटलैंड की टीम आगे है और रीसेंट समय में भी जो मैच खेला गया उसमें भी स्कॉटलैंड ने बाजी मारी थी। ऐसे में यह मैच स्कॉटलैंड आसानी से जीत सकती है। हालांकि अगर कनाडा के खिलाड़ी कमबैक करते हैं तो मैच का रिजल्ट कुछ और हो सकता है।

FAQs

कनाडा और स्कॉटलैंड के बीच लास्ट वनडे मैच कब खेला गया था?

कनाडा और स्कॉटलैंड के बीच लास्ट वनडे मैच रविवार, 31 अगस्त, 2025 को खेला गया था, जिसमें स्कॉटलैंड ने बाजी मारी थी।

कनाडा और स्कॉटलैंड के बीच अब तक कुल कितने वनडे मैच हुए हैं?

कनाडा और स्कॉटलैंड के बीच अब तक कुल 12 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान कनाडा ने 4 मैच तो वहीं तो स्कॉटलैंड ने आठ मैच में जीत दर्ज की है।

यह भी पढ़ें: Zimbabwe vs Sri Lanka, 2nd T20I Match Prediction in Hindi: 6 ओवर के पॉवरप्ले और 20 ओवर में बनेंगे कितने रन? किस टीम के हाथ लगेगी जीत की बाजी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!