Dinesh Karthik: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इन दिनों क्रिकेट कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं। दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के लिए लंबे समय तक अपनी सेवाएं दी हैं।
इसके साथ ही वें आईपीएल (IPL) में भी मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से खेलते हुए नजर आए हैं। अब दिनेश कार्तिक ने बॉर्डर-गावस्कर (Border-Gavaskar Trophy) को लेकर टिप्पणी की है।
Dinesh Karthik ने Border-Gavaskar Trophy में Rahane-Pujara को लेकर दिया बयान
भारत टीम को अगले कुछ महीने में दो टेस्ट सीरीज खेलनी हैं, लेकिन फैंस का सारा ध्यान बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 पर केंद्रित है, जिसमें 22 नवंबर से शुरू होने वाले पांच टेस्ट मैच शामिल होंगे। ऑस्ट्रेलिया जाने वाली भारतीय टीम के स्क्वाड के बारे में बातचीत शुरू हो चुकी है।
क्रिकबज पर एक शो के हालिया एपिसोड में पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को लेकर बात की है। कार्तिक ने भारतीय टीम में इन दोनों खिलाड़ियों की जगह भरने वाले खिलाड़ियों के बारे में बात की है।
Ajinkya Rahane और Cheteshwar Pujara ने सीरीज जीत में निभाई थी अहम भूमिका
चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया में भारत की पिछली दो ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। रहाणे ने अपनी कप्तानी में 2020-21 में भारत को 2-1 से सीरीज जिताई थी। हालांकि, जैसा कि स्थिति है, दोनों दिग्गज क्रिकेटर पिछले एक साल से अधिक समय से टीम से बाहर हैं। साथ ही भारतीय टीम में उनकी वापसी की उम्मीद बी नहीं है।
दिनेश कार्तिक ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में पुजारा और रहाणे की जगह लेने वाले खिलाड़ियों का नाम के बारे में बात करते हुए दो युवा खिलाड़ियों का जिक्र किया। कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाली सीरीज में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की जगह शुभमन गिल और सरफराज खान को शामिल करने की बात की है।
Shubman Gill और Sarfaraz Khan को लेकर बोली ऐसी बात
पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने शुभमन गिल और सरफराज खान को लेकर कहा कि हाल ही में खेली गई घरेलू सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ में इन दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। जिसकी वजह से कार्तिक का मानना है कि ये दोनों ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुने जाएंगे। कार्तिक ने साथ ही कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों मे काफी क्षमता है और टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में सीरीज जिताऊ प्रदर्शन कर सकते हैं।