Captain and vice-captain of Mumbai Indians announced for IPL 2025, these 2 veterans were given the responsibility by coach Jayawardene.

आईपीएल 2025 (IPL 2025): आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपने रिटेन किये गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसके बाद कई बड़े खिलाड़ी इस बार आईपीएल ऑक्शन में देखने को मिलेंगे. जिसके ऊपर सभी टीमें बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल करने को इच्छुक रहेंगीं। मुंबई इंडियंस ने भी अपने रिटेन किये गए खिलाड़ियों का न सिर्फ सूची जारी कर दी है बल्कि आईपीएल 2025 के लिए अपने कप्तान और उपकप्तान का भी ऐलान कर दिया है.

हार्दिक पांड्या हैं IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के कप्तान

IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान और उपकप्तान का हुआ ऐलान, इन 2 दिग्गजों को कोच जयवर्धने से सौंपी जिम्मेदारी 1

Advertisment
Advertisment

आपको बात दें, कि मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के लिए हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान नियुक्त कर दिया है. हार्दिक को मुंबई की टीम पिछले साल गुजरात की टीम से ट्रेड करके लाई थी और उन्हें कप्तान भी बनाया था. जिसके बाद उनको सभी मैदानों में बू किया गया बल्कि उनकी कप्तानी में टीम सबसे नीचले पायदान पर रही थी.

सूर्यकुमार यादव बन सकते हैं IPL 2025 में उपकप्तान

इस सीजन में हार्दिक का प्रदर्शन भी कुछ ख़ास नहीं था जिसके बाद कयास लगाये जा रहे थे कि हार्दिक पांड्या को कप्तानी से हटाया जा सकता है. लेकिन मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर हार्दिक पर भरोसा दिखते हुए उन्हें कप्तान बनाया है. अक्सर लीग क्रिकेट में टीमों में उपकप्तान बनाने का चलन नहीं रहता है लेकिन इस बार मुंबई को उपकप्तान बनाना पड़ सकता है.

IPL 2025 में  पहला मैच नहीं खेलेंगे हार्दिक पंड्या

हार्दिक पांड्या को पिछले साल स्लो ओवर रेट के कारण एक मैच का बैन लगाया गया था जिसकी वजह से उन्हें इस सीजन के पहले मैच में बाहर बैठना पड़ सकता है. इस लिए मुंबई की टीम मैनेजमेंट टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को उपकप्तान बना सकती है. सूर्या पहले भी मुंबई के उपकप्तान रह चुके है और उन्होंने रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कप्तानी संभाली हुई है. महेला जयवर्धने की वापसी के बाद से टीम मैनेजमेंट का भी रुख सूर्या को उपकप्तान बनाने के पक्ष में हो सकते है.

Also Read: मुंबई इंडियंस का परमानेंट मेंबर है ये गेंदबाज, सिर्फ दिखाने के लिए नीता अंबानी करती रिलीज, फिर ऑक्शन में पैसा बढ़वाकर वापस खरीदतीं

Advertisment
Advertisment