Captain announced for all three formats of India till 2027 World Cup, Jay Shah handed over the responsibility to these 2 veterans

2027 वर्ल्ड कप (2027 World Cup): टीम इंडिया जल्द ही ट्रांजीशन के दौर से गुजरने वाली है. जिसको आसानी से पूरा करने के लिए अच्छे कप्तान की आवश्यकता होगी जो ट्रांजीशन को आसानी से पूरा कर सकें. टीम इंडिया में लगातार नए खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है वो इन मौकों को भुनाना भी चाहेंगे। इसके लिए बीसीसीआई सचिव जय शाह 2027 वर्ल्ड कप (2027 World Cup) तक टीम इंडिया के कप्तान का ऐलान कर सकते है. इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए बीसीसीआई दो दिग्गज खिलाडियों को जिम्मेदारी सौंप सकती है.

सूर्या बने रह सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान

2027 वर्ल्ड कप तक भारत के तीनों फॉर्मेट के लिए कप्तान का ऐलान, जय शाह ने इन 2 दिग्गजों को सौंपी जिम्मेदारी 1

Advertisment
Advertisment

आपको बता दें, कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत के बाद सूर्यकुमार यादव को टी20 कप्तान बनाया गया है. सूर्या को रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कप्तान बनाया गया था. सूर्या को हार्दिक के ऊपर तरजीह दी गई थी, लेकिन अब उनके अगले टी20 वर्ल्ड कप तक कप्तान बने रह सकते है. जबकि टेस्ट क्रिकेट में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद भी रोहित शर्मा की कप्तानी पर बीसीसीआई का भरोसा कायम है.

रोहित शर्मा 2027 World Cup तक बने रह सकते हैं कप्तान

रोहित पहले भी बता चुके है कि वर्ल्ड कप जीतना उनका लक्ष्य है और वर्ल्ड कप को शुरू होने में अभी कुछ समय है. अगर रोहित को वर्ल्ड कप खेलना है तो उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलते रहना पड़ सकता है. क्योंकि वनडे क्रिकेट में मुकाबले लगातार कम होते जा रहे है जिसकी वजह से वो टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए दिख सकते है. इसी वजह से रोहित शर्मा को टेस्ट और वनडे का कप्तान बना रहने दिया जा सकता है. ट्रांजीशन के दौर में एक अच्छे लीडर की आवश्यकता होती है और इसमें रोहित शर्मा से अच्छा नाम क्या ही हो सकता है.

2027 में अफ्रीकी कॉन्टिनेनेट में होने वाले वर्ल्ड कप तक रोहित शर्मा टेस्ट और वनडे के कप्तान बने रह सकते है. जबकि सूर्या टी20 क्रिकेट में कप्तानी करते हुए दिख सकते है. वहीँ शुभमन गिल को वाइट बॉल फॉर्मेट में उपकप्तान बनाया गया है जबकि जसप्रीत बुमराह को टेस्ट क्रिकेट में उपकप्तान बनाया गया है. टीम मैनेजमेंट शुभमन गिल को भविष्य में कप्तान के विकल्प के तौर पर देख रही है जिसकी वजह से उन्हें कप्तान बनाया गया है.

Also Read: पर्थ टेस्ट की प्लेइंग इलेवन आते ही एडिलेड टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान! शमी-हार्दिक की एंट्री

Advertisment
Advertisment