DC से आने वाला खिलाड़ी कैप्टन, दीपक-जडेजा-पथिराना को CSK ने किया रिलीज, तो धोनी ने 17 फेवरेट किये गए रिटेन 1

एमएस धोनी: आईपीएल 2025 से पहले सभी फ्रैंचाइजी अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस बार मेगा ऑक्शन का आयोजन करने वाला है. हालाँकि, हाल ही में BCCI और फ्रैंचाइजी के बीच बैठक हुई थी और इस पर चर्चा की गई थी.

ऐसे में इस दौरान ऐसी खबरें भी सामने आईं थीं कि कुछ टीमें मेगा ऑक्शन के खिलाफ हैं और अगर ऐसा हुआ तो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पूर्व कप्तान एमएस धोनी के 17 फेवरेट खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. तो वहीं तेज गेंदबाज दीपक चाहर, रविंद्र जडेजा और मथीशा पथिराना को रिलीज किया जा सकता है.

दीपक चाहर, रविंद्र जडेजा और मथीशा पथिराना हो सकते हैं रिलीज

दरअसल, अगर दीपक चाहर की बात करें तो वे अकसर चोटिल रहते हैं और पिछले सीजन भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला था. आईपीएल 2024 के दौरान वे पूरा सीजन नहीं खेल पाए थे और ऐसे में उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को बाहर किया जा सकता है क्योंकि वे पिछले कुछ समय से बल्ले और गेंद दोनों के साथ ही फ्लॉप रहे हैं. ऐसे में अब उन्हें रिलीज किया जा सकता है. उनके अलावा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना भी ऐसे खिलाड़ी हैं, जो काफी समय तक चोटिल रहते हैं और इस वजह से भी टीम उन्हें बाहर कर सकती है.

दिल्ली का खिलाड़ी बन सकता है कप्तान

DC से आने वाला खिलाड़ी कैप्टन, दीपक-जडेजा-पथिराना को CSK ने किया रिलीज, तो धोनी ने 17 फेवरेट किये गए रिटेन 2

बता दें कि हम यहाँ पर जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत हैं. दरअसल, पिछले कुछ समय सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही हैं कि पंत दिल्ली का साथ छोड़कर चेन्नई की टीम में शामिल हो सकते हैं.

पंत और एमएस धोनी एक-दूसरे के साथ काफी समय बिताते हैं और उन्हें कई बार साथ में छुट्टियां मनाते हुए भी देखा गया है. तो वहीं दूसरी तरफ ऐसे खबर भी आ रही है कि ऋषभ को दिल्ली कप्तानी से हटाना चाहती है और ऐसे में अगर पंत चेन्नई का रुख करते हैं, तो उन्हें टीम का कप्तान बनाया जा सकता है.

एमएस धोनी के फेवरेट 17 खिलाड़ियों को किया जा सकता है रिटेन

अगर मेगा ऑक्शन नहीं हुआ तो इसमें ऐसे 17 खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें चेन्नई रिटेन कर सकती है और ये सभी एमएस धोनी के पसंदीदा खिलाड़ी हैं और इसमें सभी युवा प्लेयर्स शामिल हैं.

अगर बात करें इन खिलाड़ियों की तो इसमें ऋतुराज गायकवाड़ का नाम सबसे ऊपर है. उनके अलावा अजिंक्य रहाणे, शेक रशीद, समीर रिजवी, शिवम दुबे, डेरिल मिशेल, मिचेल सैंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, महीश तीक्ष्णा, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, राज्यवर्धन हंगेरगेकर, रचिन रविंद्र, निशांत सिंधु का नाम शामिल है.

यह भी पढ़ें: रोहित-हार्दिक-बुमराह के रास्ते अलग, सूर्या नए कप्तान, तो अर्जुन समेत इन 17 खिलाड़ियों को नीता अंबानी ने किया रिटेन