MS Dhoni: आईपीएल 2025 में आज इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है और इस दौरान चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) अपने ही टीम के गेंदबाज पर आग बबूला हो उठे हैं।
गुस्से में लाल हुए MS Dhoni

दरअसल, मैच के 11वें ओवर में नूर अहमद ने सिर्फ तीन रन दिए। लेकिन 12वें ओवर में जैमी ओवरटन की अंतिम दो गेंद पर आयुष बडोनी ने लगातार दो छक्के जड़कर ओवर में कुल 14 रन बना लिए। यह ओवर काफी महंगा साबित हुआ।
ओवरटन ने बड़ोनी को बैक टू बैक स्लॉट में गेंद डाली, जिस वजह से वह बड़ा शॉट खेलने में कामयाब रहे। इसे देख एमएस धोनी (MS Dhoni) का पारा हाई हो गया और आखिर हो भी क्यों ना धोनी की टीम इस आईपीएल सीजन लगातार हारते हुए जो आ रही है।
Angry dhoni pic.twitter.com/LonMyyoH54
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 14, 2025
आयुष बडोनी ने बनाए कुल 22 रन
बता दें कि इस मैच में आयुष बडोनी 17 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने एक चौका और दो छक्के जड़े। आयुष को रविंद्र जडेजा ने अपनी गेंद पर एमएस धोनी (MS Dhoni) के हाथों स्टंप आउट करवाया।
105 पर गिरा आयुष का विकेट
मालूम हो कि लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने 105 के स्कोर पर आयुष बडोनी के रूप में अपना चौथा विकेट गंवाया। आज के इस मैच में एलएसजी की टीम की बल्लेबाजी उतनी बेहतरीन नहीं रही, क्योंकि इस टीम के दो सबसे बेहतरीन बल्लेबाज काफी जल्दी अपना विकेट गंवा बैठे।
लगातार 5 मैच हार कर आ रही है चेन्नई
बताते चलें कि एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन अब तक बेहद निराश करने वाला रहा है। उनके टीम इस आईपीएल सीजन लगातार पांच मैच हार कर आ रही है। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पहला मैच जीता था। उसके बाद से इसे हार पर हार मिल रही है। अगर आज भी यह टीम हारती है, तो इसकी सीजन की छठी हार होगी।
यह भी पढ़ें: अखाड़े में तब्दील हुआ LSG का स्क्वॉड, अचानक एक दूसरे पर मुक्के बरसाने लगे Pant-Pooran, वीडियो वायरल