राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) मुकाबला असम के गुवाहाटी मैदान में खेला गया और इस मुकाबले में चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए।
राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) मुकाबले के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जिसे देखकर सभी खेलप्रेमी बेहद ही मायूस हो गए। दरअसल बात यह है कि, इस मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान के हाथों में गेंद लग गई और वो दर्द से कराहने लगे।
RR vs CSK मैच के दौरान चोटिल हुए रियान पराग

राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग बुरी तरह से इंजर्ड हो गए। इस मुकाबले में जब पराग बल्लेबाजी कर रहे थे तो पारी का अठारहवाँ ओवर फेंकने मथिसा पथिराना आए और इन्होंने एक लेंथ बॉल फेंकी। इस गेंद को पुल मारने के चक्कर में पराग अपना संतुलन खो बैठे और बॉल सीधे इनके हाथों में जा लगी और ये दर्द से छटपटाने लगे। हालांकि मेडिकल ट्रीटमेंट लेने के बाद ये बल्लेबाजी के लिए दोबारा तैयार हुए।
Riyan Parag injured ! #RiyanParag | #RRvCSK#IPL2025 pic.twitter.com/qr5zjxjFSp
— Hem Choudhary (@HemChoudhary877) March 30, 2025
रियान पराग ने बनाए 37 रन
राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने कुछ बेहतरीन शॉट्स खेले। लेकिन ये अपनी पारी को बड़ी पारी बनाने में फेल हुए हैं। इस मुकाबले में बैटिंग करते हुए पराग ने 28 गेदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 38 रनों की पारी खेली है। इन्हें मथिसा पथिराना ने यॉर्कर मारकर क्लीन बोल्ड किया है।
वैकल्पिक कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं रियान पराग
राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी रियान पराग इस समय संजू सैमसन की गैर-हाजिरी में कप्तान की भूमिका को निभा रहे हैं और जब संजू पूरी तरह से फिट हो जाएंगे तो फिर ये एक खिलाड़ी के तौर पर खेलते हुए दिखाई देंगे। संजू सैमसन फिंगर इंजरी की वजह से सिर्फ इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाज के रूप में मैच का हिस्सा बनते हैं। कहा जा रहा है कि, चौथे मुकाबले में संजू बतौर कप्तान खेलते हुए दिखाई देंगे।
इसे भी पढ़ें – ‘6,6,6,6,4,4,4..’, गोविंदा के दामाद ने लगाई धोनी के CSK की लंका, अर्धशतक जड़ इस वजह से खास अंदाज में मनाया जश्न