मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) आईपीएल 2025 में अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित कर रहे हैं और इसके साथ ही एक खिलाड़ी के तौर पर भी ये लगातार बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं। हार्दिक पंड्या आज यानि कि, 17 मार्च के दिन मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेले जा रहे मुकाबले में भी हिस्सा ले रहे हैं और हैदराबाद के खिलाफ इन्होंने एक विकेट भी झटका है।
लेकिन मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) मुकाबले के दौरान कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इंजर्ड हो गए हैं और इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। हालांकि हार्दिक की इंजरी कितनी सीरियस है अभी तक इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Hardik Pandya हुए MI vs SRH मुकाबले के दौरान इंजर्ड

मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) मुकाबले के दौरान कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के इंजर्ड होने की खबर आई है और इस खबर को सुनकर सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। इस मुकाबले में जब हार्दिक पंड्या अपनी पारी का पहला ओवर फेंकने के लिए मैदान में आए तो फॉलो थ्रू के दौरान इनके टखने में चोट लग गई और इन्हें लड़खड़ाते हुए देखा गया।
Injury scare in previous ball.
Wicket in the next ball.
ONE & ONLY HARDIK PANDYA 💪 pic.twitter.com/ok3eg0ccx2
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 17, 2025
इसके बाद टीम के फिजियो मैदान में आए और इनके टखने की चोट को देखने के बाद पट्टी बांध दी गई और इसके बाद हार्दिक पंड्या ने अपने कोटे के 4 ओवर पूरे किए। अभी तक मैनेजमेंट के द्वारा इनकी इंजरी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। कहा जा रहा है कि, ये इस मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए भी दिखाई देंगे।
हार्दिक ने किए पूरे 4 ओवर
मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) मुकाबले के दौरान कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने गेंदबाजी की और इन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर किए। इन्होंने 4 ओवरों में 10.50 की मंहगी इकॉनमी रेट से कुल 42 रन लुटाते हुए एक विकेट अपने नाम किया है। इन्होंने खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे अभिषेक शर्मा को डीप पॉइंट में राज अंगद बावा के हाथों कैच कराया है। इस मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेटों के नुकसान पर 162 रन बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें – केएल-कोहली भी ऑरेंज कैप के पास पहुंचे, पर्पल कैप पर सिर्फ ये खिलाड़ी, यहां देखें टॉप-5 खिलाड़ियों की अपडेट लिस्ट