Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

वापसी के साथ ही बांग्लादेश टी20 सीरीज में कप्तान ईशान किशन, खेलेगी ये 15 सदस्यीय यंग टीम, रिंकू सिंह उपकप्तान

वापसी के साथ ही बांग्लादेश टी20 सीरीज में कप्तान ईशान किशन, खेलेगी ये 15 सदस्यीय यंग टीम, रिंकू सिंह उपकप्तान 1

ईशान किशन (Ishan Kishan): भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होने वाली है और इसके लिए टीम इंडिया (Team India) चेन्नई में अभ्यास भी कर रही है. इस सीरीज के समाप्त होने के बाद दोनों टीमें 3 मैचों की टी 20 श्रृंखला के लिए एक दूसरे के आमने सामने होंगी.

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में युवा भारतीय टीम खेलती हुई दिखाई दे सकती है और इसकी कप्तानी टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को सौंपी जा सकती है.

Ishan Kishan बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान

वापसी के साथ ही बांग्लादेश टी20 सीरीज में कप्तान ईशान किशन, खेलेगी ये 15 सदस्यीय यंग टीम, रिंकू सिंह उपकप्तान 2

गौरतलब है कि भारत के टी20 टीम के कप्तान स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) हैं, जो चोट के चलते इस समय क्रिकेट से दूर हैं. अगर सूर्या इस सीरीज तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए तो उनके स्थान पर किशन (Ishan Kishan) को भारत का नया कप्तान बनाया जा सकता है.

ईशान भले ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन अब उनकी वापसी हो सकती है और वे कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. किशन इससे पहले घरेलू क्रिकेट में झारखंड की कप्तान कर चुके हैं और टीम का नेतृत्व करने की उनके अंदर क्षमता भी है.

ईशान इस समय भारत की टीम से बाहर चल रहे हैं और उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. हालंकि, अब बांग्लादेश के खिलाफ वापसी के साथ ही उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

Rinku Singh बन सकते हैं उपकप्तान

अगर किशन (Ishan Kishan) को टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जाती है, तो उपकप्तानी की जिम्मेदारी रिंकू सिंह को दी जा सकती है. रिंकू ने भारतीय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसी को देखते हुए उन्हें उपकप्तान बनाया जा सकता है.

बता दें कि रिंकू भारत के लिए एक बहुत ही अहम खिलाड़ी हैं और उन्होंने लगातार रन बनाए हैं. ऐसे में अब वे टीम के उपकप्तान बन सकते हैं और 6 अक्टूबर से होने वाली बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में एक्शन में दिखाई दे सकते हैं.

इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम

यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, रियान पराग, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर/कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा.

यह भी पढ़ें: योगराज सिंह से भी खतरनाक निकले इस युवा खिलाड़ी के पापा, बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए एक भी दिन नहीं भेजा स्कूल, बना दिया अनपढ़

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!