Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

साल 2027 वर्ल्ड कप तक के लिए भारत के हर फॉर्मेट का कप्तान घोषित, 3 अलग-अलग खिलाड़ियों को जिम्मेदारी

साल 2027 वर्ल्ड कप तक के लिए भारत के हर फॉर्मेट का कप्तान घोषित, 3 अलग-अलग खिलाड़ियों को जिम्मेदारी 1

World Cup 2027: आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2025 (World Cup 2027) के लिए अब ज्यादा समय शेष नहीं है। 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2027) में भारतीय की निगाहें अभी से ही टिकी हुई हैं। दरअसल 2023 वनडे विश्व कप में टीम इंडिया को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था, जिस  कारण अब टीम आगामी विश्व कप के लिए पहले ही चौकन्नी हो गई है।

हालांकि उस विश्व कप से पहले ही तब तक के लिए भारतीय टीम (Team India) के हर एक क्रिकेट प्रारूप के लिए कप्तान की घोषणा हो गई है। तीनों प्रारूप के लिए भारत के 3 अलग-अलग कप्तान सामने आ रहे हैं। तो आईए जानते हैं कौन है वो 3 कप्तान-

गंभीर ने पहले ही साफ की थी सोच

Gautam Gambhir

दरअसल पिछले साल टी20 विश्व कप के समापन के बाद भारत को कोच में परिवर्तन हुआ था। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारतीय टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया गया था। गंभीर ने पदभार संभालने के बाद ही अपने विचार साफ कर दिए थे। उन्होंने अपनी सोच रखते हुए कहा था कि तीनों प्रारूपों के लिए तीन अलग-अलग कप्तान होने चाहिए ताकि खिलाड़ियों और टीम किसी पर भी किसी प्रकार का दबाव न हो। उनका मानना है कि तीन अलग-अलग कप्तान होने से अपने गेम पर ज्यााद ध्यान दे पाएंगे। अब उन्होंने यह सच कर दिखाया। उनकी कोचिंग में तीनों फॉर्मेट के लिए तीन अलग-अलग कप्तान हैं।

यह भी पढ़ें: Pakistan Champions vs India Champions, 1st Semi Final Dream 11 team in hindi: यहां से चुने अपनी परफेक्ट ड्रीम-11 टीम

तीन अलग प्रारूप- तीन अलग कप्तान

टेस्ट कप्तान- शुभमन गिल

वनडे कप्तान- रोहित शर्मा

टी20 कप्तान- सूर्यकुमार यावद

बता दें इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के शुरु होने से ठीक पहले बीसीसीआई (BCCI) और मैनजमेंट ने भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान शुभमन गिल को बनाया है। रोहित ने इस सीरीज से ठीक पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वहीं रोहित अभी भी मौजूदा समय में वनडे टीम के कप्तान हैं।

इसके अलावा सूर्यकुमार यादव को टी20 का कप्तान नियुक्त किया गया है। सूर्या को पिछले साल रोहित के टी20 से संन्यास के बाद यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी। अब उम्मीदतन इसमें कोई बदलाव नहीं होगा क्योंकि दोनो गिल और सूर्या को कुछ समय पहले ही यह जिम्मेदारी सौंपी गई है और रोहित शर्मा वनडे विश्व कप संन्यास का कोई विचार नहीं कर रहे हैं।

वनडे विश्व कप खेलना चाहते हैं Rohit Sharma

दरअसल वनडे के कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल वनडे से संन्यास लेने के मूड में नहीं लग रहे हैं। उन्होंने क्रिकेट के बाकी के 2 प्रारूपों से संन्यास ले लिया है लेकिन वनडे से नहीं लिया है। भारतीय टीम ने साल 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। वनडे विश्व जीतना रोहित शर्मा का सपना है, जिसे वह पूरा करना चाहते हैं। 2023 में वह अपने सपने के बेहद करीब थे परंतु तब वह पूरा नहींं हो पाया। लेकिन अब रोहित अपने इस सपने को 2027 विश्व कप में खेलकर पूरा करना चाहते हैं। उन्होंने कई मौकों पर यह संकेत भी दिए हैं कि वह 2027 विश्व कप तक टीम में बने रहेंगे।

यह भी पढ़ें: ओवल टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का ऐलान, RCB के स्टार ऑलराउंडर को मिला डेब्यू

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!