Arshdeep Singh

Arshdeep Singh: भारत अभी ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ सेमीफाइनल का महत्वपूर्ण मुकाबला खेल रही है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टीम इंडिया (Team India) पर भारी पड़ रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने टीम इंडिया संघर्ष करती नजर आ रही है।

लेकिन उसके बाद भी कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम में स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को खेलने का मौका नहीं दे रहे हैं। अर्शदीप सिंह हमेशा ही भारत के लिए किफायती साबित हुए हैं। लेकिन रोहित उनसे अभी भी पुरानी खुनस लिए बैठे हैं। जिस कारण वह उन्हें खेलने का मौका नहीं दे रहे हैं।

नहीं मिला चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका

Arshdeep Singh

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में टीम का हिस्सा तो हैं, लेकिन टूर्नामेंट के एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि रोहित शर्मा उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं।

जबकि अर्शदीप ने भारत के लिए कई मैचों में किफायती रहे हैं। इससे पहले इंग्लैंज के खिलाफ सीरीज में भी अर्शदीप सिंह को केवल एक मैच में खेलने का मौका। जिसमें उन्होंने 2 विकेट ली थी।

अभी भी रोहित निकाल रहे खुनस

बता दें रोहित शर्मा अभी भी अर्शदीप सिंह से पुरानी खुनस खाए बैठे हैं। दरअसल एशिया कप में अर्शदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कैच छोड़ा था जिस कारण रोहित ने पर अर्शदीप पर बहुत गुस्सा हुए थे। इसके अलावा पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ मैच में अर्शदीप सिंह शॉट मारने के चक्कर में आउट हो गए थे जिसके कारण भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

टी20 वर्ल्ड कप में Arshdeep Singh रहे हाईएस्ट विकेट टेकर

बता दें अर्शदीप सिंह का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में काफी शानदार प्रदर्शन रहा था। वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 8 मैच में 17 विकेट लिए थे। वहीं अगर उनके वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 9 मैच में 14 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए 25 भारतीय खिलाड़ियों का नाम शॉर्टलिस्ट, यहीं खिलाड़ी करेंगे तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व