Rohit Sharma: आईपीएल की धूम के बीच सभी की निगाहें जून में होने वाले इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test series) पर टिकी हैं। चयनकर्तयों से लेकर BCCI सभी सीरीज के लिए ऐसे कॉबिनेशन बनाने में जुटे हैं जोकि टेस्ट में भारत की वापसी करा सके। जून में होने वाले इंग्लैंड टेस्ट सीरीज(England Test series) के लिए चयनकर्ता टीम के चयन में जुटी हुई है।
सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का लक्ष्य साफ है। वह इस सीरीज में जीत के जरिए एक बार फिर से भारतीय टीम को टेस्ट फॉर्मेट में जीत की पटरी पर लौटाना चाहते हैं। टीम को जीत की पटरी पर लौटाने के लिए कप्तान ने लगभग-लगभग टॉप-6 बल्लेबाज तय कर लिए हैं, जोकि टीम को एक बेहत अंजाम दे पाएंगे। साथ ही हिटमैन इस सीरीज में इस नंबर पर बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं।
England Test series में इस नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं Rohit Sharma
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए अब बहुत ज्यादा समय शेष नहीं रह गया है। जिसके लिए अब बीसीसीआई और चयनकर्ता दोनो ही जीत की रणनीति बनाने में जुटी हुई है। बता दें सीरीज की बागडोर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ही सौंपी जा सकती है।
रोहित की फॉर्म में वापसी हो चुकी है, जिसके बाद वह इस सीरीज में एक बार फिर से कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। साथ ही रोहित इंग्लैंड के खिलाफ युवा बल्लेाबाज यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करते दिखाई दे सकते हैं। दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ रोहित का रिकॉर्ड काफी शानदार है। जिस कारण वह सीरीज में पारी की शुरुआत करते ही नजर आ सकते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ Rohit Sharma का रिकॉर्ड
दरअसल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लैंड के खिलाफ इसलिए ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं, क्योकि सर्वप्रथम रोहित की फॉर्म में वापसी हो चुकी है। वह आईपीएल में अब ताबड़तोड़ रन बना रहे हैं और इस दूसरा सबसे बड़ा कारण है कि रोहित का इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा है। वह इंग्लैंड के खिलाफ हमेशा शानदार रहे हैं।
रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक 14 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 47.79 की औसत से 1147 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 4 अर्धशत शामिल है। वहीं इंग्लैंड के घर में रोहित ने 7 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 40.30 की औसत से 524 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक जड़ा है।
England Test series के लिए टॉप- 6 बल्लेबाज तय!
पिछले 2 टेस्ट सीरीज से भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ रहा है, जिस कारण बीसीसीआई और चयनकर्ता इस सीरीज के लिए ऐसी टीम का चनय करना चाहेगी जोकि टीम को सीरीज में जीत दिलाने में कामयाब हो सके। बता दें सीरीज में टीम को अच्छी शुरुआत देने के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ओपनिंग करते नजर आ सकती है।
वहीं तीसरे नंबर पर केएल राहुल बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। मध्यक्रम को मजबूती देने के लिए रन मशीन विराट कोहली नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। वहीं नंबर 5 पर बल्लेबाज सरफराज खान और नंबर 6 पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 5 महीने पहले ही Asia Cup 2025 के लिए भारत की प्लेइंग 11 आई सामने, इन दिग्गजों को मौका दे रहे सूर्या-गंभीर