चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इस खिलाड़ी को बाहर करेंगे कप्तान रोहित शर्मा, फिर गलती से भी नहीं देंगे कभी मौका 1

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को शुरू होने में अब महज कुछ घंटों का समय ही बाकी रह गया है। सभी टीमें चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी में जोर शोर से जुटी हुई है। टीम इंडिया भी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए दुबई रवाना हो गई है।

चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में इस खिलाड़ी को जगह तो मिल गई है लेकिन उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा इस खिलाड़ी को टीम से ड्रॉप कर सकते है। चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी और इसका फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा।

वर्ल्ड कप के बाद चोटिल हो गए थे मोहम्मद शमी

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इस खिलाड़ी को बाहर करेंगे कप्तान रोहित शर्मा, फिर गलती से भी नहीं देंगे कभी मौका 2

दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी है। शमी 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद चोटिल हो गए थे जिसके बाद से उन्होंने लगभग एक साल के बाद वापसी की थी ताकि वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेल सकें, लेकिन जल्दबाजी के चक्कर में वो फिर से चोटिल हो गए थे जिसके कारण वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी तो नहीं खेल सकें और पूरी तरह से अभी भी फिट नहीं हो पाए है।

इंग्लैंड के खिलाफ मिला था शमी को मौका 

इंग्लैंड के खिलाफ हुई व्हाइट बॉल सीरीज में शमी को टीम में रखा गया था ताकि वो सभी मैच खेलकर अपनी फिटनेस को साबित करें, लेकिन उन्होंने कुछ ही मैच खेले थे और उसमें भी वो पूरी तरह फिट नहीं दिख रहे थे इसलिए उनकी गेंदबाजी में लय भी नहीं दिख रही थी और वो अपने कोटे के ओवर भी पूरे करने में सफल नहीं हो पा रहे थे।

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए जिसकी वजह से शमी को टीम में अनुभवी गेंदबाज के रूप में रखा गया था अगर बुमराह चोटिल न होते तो शमी की अभी टीम में वापसी होना मुश्किल हो सकती थी।

Champions Trophy हो सकता है शमी का आखिरी टूर्नामेंट 

शमी की उम्र और फिटनेस को देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा अब उनको आगे मौका देने की नहीं सोच सकते है और यही चैंपियंस ट्रॉफी उनका आखिरी टूर्नामेंट हो सकता हैं। उनको इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में चुना जा सकता है लेकिन व्हाइट बॉल में अब टीम उनसे आगे देखने की सोच सकती है जिसके चलते उन्हें टीम से ड्रॉप किया जा सकता है।

Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ट्रांजेशन पिरीयड में ऐसी दिखेगी टीम इंडिया, जायसवाल-गिल ओपनिंग, नंबर-3-4-5 पर ऋतुराज-पराग-पंत