Rohit Sharma: रविवार को भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला है। उसके बाद दोनों को तुरंत ही वनडे सीरीज खेलना है। जिसके लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की परेशानियां बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।
यह वनडे सीरीज दोनों टीमों के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि दोनों टीमों को इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) खेलना है। बता दें खबर आ रही है कि इस सीरीज के लिए टीम का स्टार खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं। उन्हें हर्षित राणा रिप्लेस कर सकते हैं।
इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे बुमराह
चैंपियंस ट्रॉफी की धूम अपने शीर्ष पर है लेकिन उससे पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर आ रही है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलना है। लेकिन उससे पहले खबर आ रही है कि टीम के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। अगर बुमराह इस सीरीज से बाहर होते हैं तो यह कप्तान रोहित शर्मा और टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता है, क्योंकि बुमराह के बिना भारतीय टीम की गेंदबाजी में कोई धार नहीं बचेगी।
न्यूजीलैंड डॉक्टर को भेजी जाएगी बुमराह की मेडिकल रिपोर्ट
बता दें भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से उनकी फिटनेस पर सवाल बना हुआ है। उन्हें उस मैच में पीठ का दर्द उभरा था, जिसके बाद वह इसकी स्कैनिंग के लिए अस्पताल भी गए थे। कुछ दिन पहले बुमराह के चोट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया था। खबर है कि बीसीसीआई बुमराह की रिपोर्ट न्यूजीलैंड के डॉक्टर को भेजेगी। उसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल टीम उनकी फिटनेस का मूल्यांक करेंगी।
बुमराह ने हमेशा टीम के लिए महत्वपूर्ण विकेट निकाले हैं। वह टीम का अहम हिस्सा हैं लेकिन इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा करते समय चयनकर्ता और रोहित शर्मा ने बताया था कि बुमराह सीरीज के शुरुआती 2 मैच के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
हर्षित राणा करे सकते हैं बुमराह को रिप्लेस
अगर जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड सीरीज से किसी भी हाल में बाहर होते हैं तो उनकी जगह टीम में युवा गेंदबाज हर्षित राणा को प्लेइंग में जगह दी सकती है। बता दें हर्षित राणा इस सीरीज के लिए टीम का हिस्सा हैं।
सीरीज के लिए टीम का ऐलान करते समय मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और रोहित शर्मा ने टीम के अनाउंसमेंट के समय ही कहा था कि बुमराह सीरीज के 2 मैच में टीम का हिस्सान नहीं होंगे तो उनकी जगह टीम में हर्षित राणा को मौका मिलेगा। राणा को इस साल ही टीम टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में डेब्यू का मौका मिला है साथ ही अब उन्हें वनडे में भी डेब्यू मिल सकता है। हर्षित ने अपने टी20 डेब्यू मैच में ही टीम के लिए 3 विकेट निकाले।
यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए पाकिस्तान की तगड़ी प्लेइंग XI आई सामने! 150kmph वाले 4 गेंदबाज शामिल