Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

कप्तान शुभमन गिल ने खुद बताया, रोहित-कोहली World Cup 2027 टीम में चुने जायेंगे या नहीं

कप्तान शुभमन गिल ने खुद बताया, रोहित-कोहली World Cup 2027 टीम में चुने जायेंगे या नहीं

Shubman Gill on Rohit-Virat Future: भारतीय टीम का वनडे में अगला बड़ा टारगेट वर्ल्ड कप (World Cup 2027) है। यह टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में होना है। अभी इसमें दो साल का समय है लेकिन भारतीय फैंस के बीच काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है।

इसके पीछे बड़ी वजह रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं। मौजूदा स्थिति को देखते हुए रोहित-विराट की जगह वनडे वर्ल्ड कप 2027 (ODI World Cup 2027) के लिए तय नहीं मानी जा रही है। अब इस पर शुभमन गिल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

सिर्फ एक फॉर्मेट के खिलाड़ी रह गए हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली

कप्तान शुभमन गिल ने खुद बताया, रोहित-कोहली World Cup 2027 टीम में चुने जायेंगे या नहीं

दरअसल, रोहित शर्मा और विराट कोहली अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर आ गए हैं। दोनों की उम्र 35 से ज्यादा की हो गई है। हालांकि, फिटनेस के लिहाज से विराट अभी भी काफी फिट हैं। वहीं, रोहित ने अभी अपना काफी वजन कम किया है और खुद की फिटनेस पर कड़ी मेहनत की है। इन दोनों ने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कहा था। तब माना जा रहा था कि टेस्ट और वनडे में 2027 (ODI World Cup 2027) तक खेलते नजर आ सकते हैं।

हालांकि, पिछले साल बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली तीन टेस्ट सीरीज से काफी कुछ बदल गया। ये दोनों ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए। खासतौर पर रोहित पर ज्यादा सवाल उठने लगे और उन्होंने मई में इसी साल टेस्ट से रिटायरमेंट ले ली। कुछ दिन बाद, विराट ने भी ऐसा ही किया। तब भी यही लग रहा था कि वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2027) में तो इनकी जगह पक्की ही रहेगी लेकिन अब ऐसा नहीं है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली की ODI World Cup 2027 में क्यों नहीं जगह है पक्की?

हाल ही जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान हुआ तो रोहित की जगह शुभमन को नया कप्तान बना दिया गया। साथ ही मुख्य चयनकर्ता ने यह भी कहा कि अगर ये दोनों वर्ल्ड कप 2027 (ODI World Cup 2027) की योजनाओं में रहना चाहते हैं तो इन्हें रन बनाने होंगे और घरेलू क्रिकेट भी खेलना होगा। ऐसे में कयास लगने शुरू हो गए हैं कि क्या इन दोनों को दो साल बाद होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट में मौका नहीं मिलेगा। अब इसका जवाब खुद कप्तान गिल ने दिया है।

वनडे वर्ल्ड कप 2027 की टीम में रोहित-विराट के चयन के सवाल पर क्या बोले गिल?

दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए, टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल ने फैंस को राहत की खबर दी। गिल ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली निश्चित रूप से वनडे वर्ल्ड कप 2027 (ODI World Cup 2027) के लिए टीम की योजनाओं में हैं।

शुभमन गिल ने कहा,

“रोहित और विराट के पास जो अनुभव और कौशल है, वो बहुत कम खिलाड़ियों के पास है। बहुत कम खिलाड़ियों ने भारत को इतने मैच जिताए हैं जितने इन दोनों ने जीते हैं। उस तरह का कौशल, गुणवत्ता और अनुभव, मुझे लगता है कि दुनिया में बहुत कम खिलाड़ियों के पास है। वे काफी हद तक वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए योजनाओं में हैं।”

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित-विराट के प्रदर्शन पर होगी सभी की नजर

वनडे वर्ल्ड कप 2027 में रोहित शर्मा और विराट कोहली का चयन होगा या नहीं, यह बाद की बात है लेकिन उससे पहले इनके फैंस की नजर ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज पर होगी। 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में रोहित और विराट, दोनों ही नजर आने वाले हैं। ऐसे में देखना होगा कि लगभग छह महीने पहले वनडे फॉर्मेट खेलने वाले ये दोनों दिग्गज कैसा प्रदर्शन करते हैं।

अगर इनका प्रदर्शन अच्छा रहा तो निश्चित रूप से आलोचकों का मुंह बंद हो जाएगा लेकिन अगर फ्लॉप रहे तो काफी सारे सवाल खड़े हो जाएंगे और वर्ल्ड कप 2027 (ODI World Cup 2027) में खेलने का ड्रीम भी टूट सकता है।

FAQs

रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया के लिए मैदान पर कब नजर आएंगे?
रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया के लिए मैदान पर 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में नजर आएंगे।
रोहित शर्मा-विराट कोहली ने अपना आखिरी वनडे कब खेला था?
रोहित शर्मा-विराट कोहली ने अपना आखिरी वनडे 9 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के रूप में खेला था।

यह भी पढ़ें: WTC 2027 तक कप्तानी का नया अध्याय, 26 वर्षीय स्टार कप्तान और 28 वर्षीय उपकप्तान के नाम

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!