Shubman Gill

Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय जिम्बॉब्वे (Zimbabwe Tour) दौरे पर गई है और टीम की अगुवाई गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को सौंपी गई है। इस दौरे पर टीम इंडिया को जिम्बॉब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20आई (T20I) सीरीज खेलनी है।

हालांकि, इस दौरे पर कप्तान शुभमन गिल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस दौरे से पहले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के बाद टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और अब चार और खिलाड़ी इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।

Advertisment
Advertisment

कप्तान Shubman Gill पर मुसीबतों का पहाड़

Shubman Gill
Shubman Gill

जिम्बॉब्वे दौरे के लिए कप्तान चुने गए शुभमन गिल की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जिम्बॉब्वे दौरे के लिए पहले तो टीम के सीनियर खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी खेलने से मना कर देते हैं।

वहीं, रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा टी20 विश्व कप की जीत के साथ ही संन्यास की घोषणा कर देते हैं। ऐसे में जब टीम की घोषणा होती है, तो शुभमन गिल को नये-नवेले खिलाड़ियों की टीम मिलती है। इसके बाद चुनी गई टीम से भी चार खिलाड़ी बाहर हो जाते हैं और गिल को अब डी ग्रेड की टीम मिली है।

जिम्बॉब्वे दौरे से बाहर हुए ये चार खिलाड़ी

जिम्बॉब्वे दौरे के लिए चुनी गई भारतीय क्रिकेट टीम में टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया के स्क्वाड में से तीन खिलाड़ी जिम्बॉब्वे दौरे का हिस्सा हैं, इसके अलावा रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट से भी रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान और शुभमन गिल को जिम्बॉब्वे दौरे के लिए चुना गया है।

हालांकि, वेस्टइंडीज में तूफान के चलते संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल और शिवम दुबे वेस्टइंडीज से जिम्बॉब्वे नहीं जा पाते हैं। हालांकि, दो मैच के बाद ये टीम से जुड़ जाएंगे है। जबकि टीम में चुने गए सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी चोटिल हैं।

Advertisment
Advertisment

सात जुलाई से सीरीज की शुरुआत

भारतीय क्रिकेट टीम शुभमन गिल की अगुवाई में सात जुलाई को सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। यह मैच हरारे के स्पोर्टिंग क्लब में खेला जाएगा। इस सीरीज में इंडियन प्रीमियर लीग के कई स्टार खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। इस लिस्ट में अभिषेक शर्मा, खलील अहमद, आवेश खान, रियान पराग और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

जिम्बॉब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया

शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), हर्षित राणा।

यह भी पढ़ें: जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान!, CSK-RCB और मुंबई इंडियंस के एक भी खिलाड़ी को मौका नहीं