Suryakumar Yadav Confirms Team India’s Openers: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारत के पास सिर्फ 10 मुकाबले ही अपने कॉम्बिनेशन को आजमाने के लिए हैं। ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर अभी तक चर्चा चल रही है, क्योंकि अभिषेक शर्मा ने तो अपनी जगह पक्की कर ली है लेकिन उपकप्तान शुभमन गिल अपने प्रदर्शन से अभी तक भरोसा नहीं जीत पाए हैं।
इसी वजह से काफी सारे एक्सपर्ट और फैंस संजू सैमसन को अभिषेक का जोड़ीदार बनाने की सलाह दे रहे हैं, जिन्होंने गिल की गैरमौजूदगी में बतौर ओपनर भारत (India) के लिए टी20 में काफी अच्छा किया था। ऐसे में अब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खुद कंफर्म कर दिया है कि अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक भारत का ओपनिंग कॉम्बिनेशन क्या रहने वाला है।
सूर्यकुमार यादव ने टी20 में भारत (India) के लिए अभिषेक शर्मा के जोड़ीदार का किया खुलासा

भारत (India) के लिए टी20 में पिछले साल डेब्यू करने वाले अभिषेक शर्मा ने अपने तूफानी और निरंतर प्रदर्शन के दम पर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी जगह लगभग पक्की ही कर ली है। हालांकि, दूसरे ओपनर के लिए उपकप्तान शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के बीच रेस है लेकिन अब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ कर दिया है कि गिल ही टी20 वर्ल्ड कप तक भारत के ओपनर रहेंगे। इसके पीछे उन्होंने अहम वजह भी बताई है।
कटक में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 दिसंबर को होने वाले टी20 मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए सूर्यकुमार यादव ने शुभमन गिल और संजू सैमसन के बीच ओपनिंग को लेकर हो रही चर्चा पर विराम लगाने का काम किया। उन्होंने कहा,
“संजू की बात करें तो, जब वह मैदान पर आए, तो उन्होंने ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी की। अब बात यह है कि ओपनिंग बल्लेबाजों के अलावा, मुझे लगता है कि बाकी सभी को बहुत लचीला होना चाहिए। उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए वाकई अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन शुभमन उनसे पहले श्रीलंका सीरीज में खेल चुके हैं, इसलिए वह उस स्थान के हकदार हैं।”
ऐसे में यह तो साफ हो गया है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत (India) की ओपनिंग जोड़ी के रूप में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल नजर आने वाले हैं। हालांकि, गिल को अपने ऊपर दिखाए गए भरोसे को सही साबित करना होगा, क्योंकि अगर वो ऐसा नहीं कर पाए तो टूर्नामेंट के बाद सबसे छोटे फॉर्मेट में अपनी जगह गंवा सकते हैं और उनका ऑल फॉर्मेट कप्तान बनने का सपना भी टूट सकता है।
अब तक ऐसा रहा है शुभमन गिल का भारत (India) के लिए टी20 में प्रदर्शन
शुभमन गिल ने टीम इंडिया (Team India)के लिए टी20 में साल 2023 में अपने करियर की शुरुआत की थी। तब से लेकर गिल 33 मुकाबले खेल चुके हैं। इन मुकाबलों की 33 पारियों में उन्होंने 29.89 की औसत से भारत के लिए 837 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 140.43 का है। उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक आए हैं।
हालांकि, एशिया कप 2025 से बतौर ओपनर शुभमन गिल के आंकड़े उतने अच्छे नहीं रहे हैं। गिल ने 12 पारियों में 28.77 की औसत से 259 रन ही बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया है। ऐसे में उन्हें अपने प्रदर्शन को बेहतर करना होगा।