Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

संजू सैमसन की खराब फॉर्म पर बोले कप्तान सूर्यकुमार यादव, बताया आगे मिलेगा मौका या होंगे बाहर

Captain Suryakumar Yadav spoke about Sanju Samson's poor form, and whether he will get more opportunities or be dropped from the team.

Suryakumar Yadav on Sanju Samson: भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में अब तक संजू सैमसन के बल्ले से बिल्कुल भी रन नहीं आए हैं। लगातार चार पारियों में संजू पूरी तरह से फ्लॉप हुए हैं। इस वजह से सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।

कई क्रिकेट फैंस उन्हें टीम से हमेशा के लिए बाहर कर देने की मांग उठा रहे हैं। वहीं कुछ मैनेजमेंट पर सवाल खड़े कर रहे हैं। लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव संजू सैमसन को लेकर कुछ कहते नजर आ कर रहे हैं।

लगातार फ्लॉप हो रहा हैं Sanju Samson

Sanju Samson
Sanju Samson

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक संजू सैमसन (Sanju Samson) ने ओवरऑल अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में हजार से ज्यादा रन बना रखे हैं। उन्होंने तीन शतक और तीन अर्धशतक जड़े हैं। लेकिन रीसेंट समय में उनका प्रदर्शन उम्मीद से काफी ज्यादा खराब रहा है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने चार मैचों में महज 40 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार यादव के बल्ले से पहले मैच में 10 रन दूसरे में छह तीसरे में जीरो और चौथे में 24 रन आए। इस वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि अंतिम टी20 मैच में वो हमें खेलते नजर नहीं आएंगे।

31 जनवरी को होने वाला है लास्ट मैच

इस मैच को लेकर हर कोई काफी एक्साइटेड है, क्योंकि लास्ट मैच में इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था और फैंस उम्मीद जता रहे हैं कि भारत एक बार फिर बेहतरीन कमबैक करेगी और न्यूजीलैंड को धूल चटाएगी। लेकिन सबसे बड़ा चर्च का विषय है कि क्या संजू को मौका मिलेगा। तो बता दें कि संजू (Sanju Samson) हमें खेलते नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: पिछली 15 पारियों से फ्लॉप चल रहा ये भारतीय बल्लेबाज, लेकिन कप्तान सूर्या का बेस्ट फ्रेंड होने के चलते मिल रही जगह

संजू को मिल सकता है मौका

इसमें कोई दो राय नहीं है कि संजू (Sanju Samson) लगातार मैचों में फ्लॉप होते चले आ रहे हैं। मगर यह भी किसी से छुपा नहीं है कि इस समय कप्तान सूर्यकुमार यादव उन्हें बैक कर रहे हैं। ऐसे में वह हमें खेलते दिखाई दे सकते हैं। मालूम हो कि इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है और उस वीडियो में सूर्या संजू से मजे लेते नजर आ रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मैच के लिए भारतीय टीम 29 जनवरी, गुरुवार को तिरुवनंतपुरम पहुंची। इस दौरान भारतीय टीम के चेहरे पर मुस्कान थी। कप्तान सूर्यकुमार यादव भी इस दौरान मजाक मस्ती के मूड में दिखे। सूर्या ने मज़ाकिया अंदाज़ में आसपास के लोगों से रास्ता देने की रिक्वेस्ट की। उन्होंने कहा, “कृपया रास्ता दें, चेट्टा (मलयालम में बड़ा भाई) को परेशान न करें।” सूर्या के इस मजाकिया अंदाज पर संजू मुस्कुराते नज़र आए।

पहली बार मिलेगा होम ग्राउंड पर खेलने का मौका

मालूम हो कि संजू सैमसन (Sanju Samson) आज तक एक भी बार भारतीय जर्सी में अपने होम ग्राउंड तिरुवनंतपुरम में खेलते नजर नहीं आए हैं। यह पहला मौका है, जब उन्हें भारतीय जर्सी में खेलने का अवसर प्राप्त हो सकता है, तो उम्मीद रहेगी कि वह अपने फैंस के आगे अच्छा प्रदर्शन करें और फॉर्म में लौटकर इंडियन टीम की मजबूती बढ़ाएं।

FAQs

संजू सैमसन की उम्र कितनी है?

31 साल

यह भी पढ़ें: तिरुवनंतपुरम में होने वाले अंतिम टी20 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, 5 शादीशुदा तो 10 कुवारें खिलाड़ियों को मौका

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!