captain-suryakumar-yadav-with-his-stubbornness-made-the-bangladesh-t20-series-win-for-someone-who-could-not-be-played-even-in-ranji

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस समय भारत के टी20 टीम के कप्तान हैं। इस समय टीम इंडिया टी20 सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेल रही है। टेस्ट सीरीज 2-0 से गंवाने के बाद बांग्लादेश टी20 का पहला मैच भी गँवा चुकी है। पहला मैच ग्वालियर में भारत ने 7 विकेट से जीता। अब सीरीज का दूसरा मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाना है। हालांकि, टी20 सीरीज में सूर्या ने एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल कर लिया है, जिसे रणजी भी नहीं खेलना चाहिए।

रणजी खेलने लायक भी नहीं है ये खिलाड़ी

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बांग्लादेश टी20 सीरीज में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल कर लिया है, जिसे शायद ही कोई रणजी टीम मौका दे। ये खिलाड़ी पहले इस टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं था लेकिन बाद में शिवम दुबे के बाहर होने के बाद सूर्या ने इसे टीम में शामिल कर लिया। जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि तिलक वर्मा है, जिनकी बांग्लादेश टी20 सीरीज में बिल्कुल भी जगह नहीं बन रही है। साथ ही उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा भी या नहीं, इसकी की भी कोई गैरंटी नहीं है।

Advertisment
Advertisment

पहले टी20 में सूर्या ने नहीं दिया मौका

गौरतलब है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने तिलक वर्मा को पहले टी20 में मौका नहीं दिया था जबकि दूसरे मैच में भी इसकी उम्मीद नजर नहीं आती है क्योंकि भारत पहला मैच जीत चुका है और दूसरा मैच जीतकर अपना दबदबा बनाने की कोशिश में रहेगा। ऐसे में सूर्या दूसरे मैच में भी कोई बदलाव नहीं करेंगे।

वहीं, तिलक वर्मा की बात करें तो वो चोटिल चल रहे थे, जिसकी वजह से रियान पराग ने उनकी अब जगह ले ली है। वहीं, मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए इस सीजन में तिलक वर्मा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। 13 मैचों में वो 3 अर्धशतक की मदद से 416 रन ही बना सके थे।

टीम इंडिया में नहीं छोड़ सके कोई छाप

आपको बता दें कि अब तक तिलक वर्मा टीम इंडिया कोई छाप नहीं छोड़ सके हैं। भारत के लिए 4 वनडे में अब तक 68 जबकि 16 टी20 में मात्र 336 रन ही बनाए हैं। वनडे में उनके नाम एक तो टी20 में 2 अर्धशतक दर्ज हैं। टी20 में उनका औसत 33.60 का रहा है।

ये भी पढें: न्यूजीलैंड टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 का ऐलान! गिल-कोहली का नाम गायब, 2 बल्लेबाजों का डेब्यू

Advertisment
Advertisment