England: 2023 वनडे वर्ल्ड कप कई टीमों के लिए कुछ खास नहीं रहा था। इस वर्ल्ड कप के लिए कई टीमें क्वालीफाई तक नहीं कर सकी थीं और इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अब 2027 वर्ल्ड कप के लिए तैयारी शुरू कर दी है। 2027 वर्ल्ड कप की तैयारियों के तहत एक टीम ने अपने वनडे के कप्तान और उपकप्तान का ऐलान कर दिया है।
इस टीम ने किया अपने कप्तान-उपकप्तान का ऐलान
दरअसल, जिस टीम ने अपने कप्तान-उपकप्तान का ऐलान किया है वह कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम है। बता दें कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने आगामी वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज टीम ने अपने कप्तान की जिम्मेदारी साईं होप (Shai Hope) को सौंपी है। वहीं उपकप्तान का पद अल्ज़ारी जोसेफ (Alzarri Joseph) संभालते नजर आ सकते हैं।
हालांकि जोसेफ के उपकप्तान बनने का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन अभी उनकी उम्र महज 28 साल है और वह वेस्टइंडीज अंडर 19 टीम को चैंपियन भी बना चुके हैं। ऐसे में वही कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
DC-RCB का रह चुके हैं हिस्सा
मालूम हो कि साई होप दिल्ली कैपिटल का हिस्सा रह चुके हैं। वहीं अल्ज़ारी जोसेफ आरसीबी का हिस्सा रह चुके हैं। साई होप साल 2024 आईपीएल सीजन में दिल्ली के लिए खेलते नजर आए थे। वहीं अल्ज़ारी जोसेफ भी 2024 में आखिरी बार आरसीबी का हिस्सा रहे थे।
21 में से शुरू होने जा रही है सीरीज
ज्ञात हो कि मिशन 2027 वर्ल्ड कप के तहत वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम सबसे पहले आयरलैंड क्रिकेट टीम के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलते नजर आएगी। यह सीरीज आयरलैंड में खेली जाएगी। इसका पहला मुकाबला 21 मई, दूसरा मुकाबला 23 मई और तीसरा मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा। यह तीनों मैच डबलिन में होंगे।
इसके बाद 29 मई से इंग्लैंड (England) में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसका पहला मैच 29 मई को बर्मिंघम में दूसरा मैच 1 जून को कार्डिफ़ में और तीसरा मैच 3 जून को द ओवल में खेला जाएगा।
डैरेन सैमी ने कही ये बात
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच डैरेन सैमी ने इस सीरीज से पहला कहा है कि यह मैचेस 2027 वर्ल्ड कप के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा ये मैचेस 2027 वर्ल्ड कप के लिए महत्वपूर्ण हैं और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में जीत और पिछले साल के अंत में इंग्लैंड पर जीत के बाद टीम निर्माण की निरंतरता के संकेत हैं।
उन्होंने आगे बताया कि उन्हें उम्मीद है कि परिस्थितियाँ थोड़ी चुनौतीपूर्ण होंगी, लेकिन वो ऐसा टीम कल्चर और मेंटेलिटी बना रहे हैं, जो क्रिकेट के उस ब्रांड को खेलने पर जोर देती है, जो उन्हें उनके उद्देश्यों के करीब ले जाएगी।
आयरलैंड और इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम
शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, कीसी कार्टी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, जेडन सील्स, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जंगू, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, एविन लुईस और रोमारियो शेफर्ड।
आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे बनाम आयरलैंड: 21 मई, डबलिन
दूसरा वनडे बनाम आयरलैंड: 23 मई, डबलिन
तीसरा वनडे बनाम आयरलैंड: 25 मई, डबलिन
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे बनाम इंग्लैंड: 29 मई, बर्मिंघम
दूसरा वनडे बनाम इंग्लैंड: 1 जून, कार्डिफ़
तीसरा वनडे बनाम इंग्लैंड: 3 जून, द ओवल