Team India – आपको बता दे भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम नवंबर-दिसंबर 2025 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगी, जिसमें 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले शामिल हैं। ये मुकाबले इंडिया के विभिन्न शहरों में आयोजित किए जाएंगे, और इन मैचों को लेकर टीम इंडिया (Team India) की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
साथ ही इस सीरीज के लिए सबसे बड़ी चर्चा का विषय है कप्तानी और एक बार फिर सभी निगाहें अनुभवी, सफल और करियर में 72 शतक जड़ने कप्तान टिकी हैं। कौन है ये सुरमा आइये जानते है।
रोहित शर्मा – टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक
दरअसल, 2017 से लेकर 2025 तक रोहित शर्मा ने इंडिया के लिए 56 ODI मैचों में कप्तानी की है, जिनमें से 42 में जीत और सिर्फ 12 में हार मिली। वहीं एक मुकाबला टाई रहा जबकि एक का कोई नतीजा नहीं निकला। लिहाज़ा इस प्रकार उनका जीत प्रतिशत 75% है – जो किसी भी अंतरराष्ट्रीय कप्तान के लिए बेहद प्रभावशाली आंकड़ा है। वहीं इससे भी खास बात ये है कि 2025 में इंडिया को 9 महीनों में दो ICC ट्रॉफी दिलाने वाले रोहित ने खुद को बतौर कप्तान पूरी तरह साबित किया है।
Also Read : टीम इंडिया के हेच कोच गौतम गंभीर को BCCI देगी कितना पैसा? गिल-सिराज से ज्यादा मिलेगी मोटी रकम
रोहित का बल्लेबाजी रिकॉर्ड भी कमाल का रहा है
इसके अलावा कप्तानी के साथ-साथ रोहित का बल्लेबाजी रिकॉर्ड भी कमाल का रहा है। रिकॉर्ड के हिसाब से उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक कुल 72 शतक लगाए हैं, जिनमें टेस्ट में 12, ODI में 32 और T20 में 5 शतक शामिल हैं (घरेलू क्रिकेट को छोड़कर)। ऐसे में उन्हें फिर से टीम इंडिया (Team India) की कमान सौंपी जा सकती है।
अफ्रीका ODI सीरीज के लिए संभावित भारतीय टीम
साथ ही इस सीरीज के लिए जो 16 संभावित नाम सामने आ रहे हैं, उनमें अनुभव और युवा जोश का बेहतरीन मेल देखने को मिल रहा है। बता दे कप्तान रोहित शर्मा के साथ उप-कप्तान के तौर पर शुभमन गिल नजर आ सकते हैं। और तो और विराट कोहली और श्रेयस अय्यर जैसे अनुभवी बल्लेबाज भी इस टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा हो सकते हैं, जबकि केएल राहुल और ऋषभ पंत विकेटकीपिंग जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।
साउथ अफ्रीका ODI सीरीज का शेड्यूल
- पहला ODI मैच: 30 नवंबर
जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम परिसर, रांची - दूसरा ODI मैच: 3 दिसंबर
शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर - तीसरा ODI मैच: 6 दिसंबर
डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम
साउथ अफ्रीका ODI सीरीज के लिए इंडिया की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।
नोट: BCCI ने अभी तक साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के साथ होने जा रही वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान किए जाने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।
Also Read : एशिया कप 2025 से पहले दोहरा शतक जड़ने वाला ओपनर चोटिल, टूर्नामेंट से होगा बाहर