RCB vs GT: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल इतिहास की उन तमाम टीमों में से शीर्ष पर आती है, जिसे सबसे ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है और आखिर करना भी क्यों ना पड़े यह टीम ऐसी हरकतें जो करती है।
आज इसकी टक्कर जीटी से हो रही है और इस मैच में इस टीम के बल्लेबाज एक के बाद एक विकेट गंवा रहे हैं। इसी पर सोशल मीडिया पर फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “कप्तान आएंगे-कप्तान जाएंगे। लेकिन यह टीम हारती रहनी चाहिए।
गुजरात के खिलाफ फ्लॉप हुए आरसीबी के बल्लेबाज
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेले जा रहे मुकाबले में गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। गुजरात के गेंदबाज इस मैच में कहर बरफा रहे हैं।
विराट कोहली की टीम आरसीबी ने इस मैच में निर्धारित 20 ओवर की समाप्ति के बाद 169/8 रन बनाए हैं। इस टीम के लगभग सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे हैं, जिसके चलते इस टीम के हार की काफी संभावनाएं बढ़ गई हैं। इसे देख फैंस ने तरह तरह का रिएक्शन देना शुरू कर दिया है।
फैंस दे रहे हैं अजब-गजब रिएक्शन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खराब प्रदर्शन को देखते हुए एक फैन ने लिखा, कप्तान आएंगे-कप्तान जाएंगे। लेकिन यह टीम हारती रहनी चाहिए। उनके कहने का मतलब था कि यह टीम ने एक रणनीति बना ली है कि चाहे कुछ भी हो जाए हमें बस हारना है। वहीं एक फैन ने लिखा कि गुजरात की फील्डिंग थोड़ी खराब रही। वरना यह टीम इतने रन भी नहीं बना पाती।
Captains aayenge Captain Jayenge
RCB Haarti rehni Chahiye#RCBvsGT— Moon (@Its_Moonn_) April 2, 2025
#RCBvGT
Bro GT fielding is not good
RCB survived 2-3 times and got 20 runs max 😭😭😭— Tomjerry95 (@Sush9573) April 2, 2025
#RCBvGT #RCBvsGT #GTvsRCB #SaiKishore #viratkohli #siraj #Livingstone #rajatpatidar #krunalpandya #joshhazlewood #bhuvneshwarkumar #jiteshsharma #ShubmanGill #saisudharsan #josbuttler #rahultewatia #RashidKhan #prasidhkrishna #ishantsharma #TATAIPL2025 #IPL #ArshadKhan pic.twitter.com/tv5FMBSJfv
— 📍आपनो भारत (@AApnoIndia) April 2, 2025
Dhah gya Fortress phle hi home game me😂😂@AbhyudayaMohan #RCBvGT https://t.co/3bCdMtNWWa
— WittyWickets (@witty_wickets) April 2, 2025