Posted inक्रिकेट न्यूज़

‘कप्तान आएँगे जाएंगे टीम हारती रहनी चाहिए…’, अपने होम ग्राउंड पर फ्लॉप हुई RCB की बैटिंग, तो फैंस ने खूब किया ट्रोल

'Captain will come and go, team should keep losing...', RCB's batting flopped on their home ground, fans trolled them a lot

RCB vs GT: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल इतिहास की उन तमाम टीमों में से शीर्ष पर आती है, जिसे सबसे ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है और आखिर करना भी क्यों ना पड़े यह टीम ऐसी हरकतें जो करती है।

आज इसकी टक्कर जीटी से हो रही है और इस मैच में इस टीम के बल्लेबाज एक के बाद एक विकेट गंवा रहे हैं। इसी पर सोशल मीडिया पर फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “कप्तान आएंगे-कप्तान जाएंगे। लेकिन यह टीम हारती रहनी चाहिए।

गुजरात के खिलाफ फ्लॉप हुए आरसीबी के बल्लेबाज

virat kohli and phil salt

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेले जा रहे मुकाबले में गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। गुजरात के गेंदबाज इस मैच में कहर बरफा रहे हैं।

विराट कोहली की टीम आरसीबी ने इस मैच में निर्धारित 20 ओवर की समाप्ति के बाद 169/8 रन बनाए हैं। इस टीम के लगभग सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे हैं, जिसके चलते इस टीम के हार की काफी संभावनाएं बढ़ गई हैं। इसे देख फैंस ने तरह तरह का रिएक्शन देना शुरू कर दिया है।

फैंस दे रहे हैं अजब-गजब रिएक्शन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खराब प्रदर्शन को देखते हुए एक फैन ने लिखा, कप्तान आएंगे-कप्तान जाएंगे। लेकिन यह टीम हारती रहनी चाहिए। उनके कहने का मतलब था कि यह टीम ने एक रणनीति बना ली है कि चाहे कुछ भी हो जाए हमें बस हारना है। वहीं एक फैन ने लिखा कि गुजरात की फील्डिंग थोड़ी खराब रही। वरना यह टीम इतने रन भी नहीं बना पाती।

यह भी पढ़ें: ‘आपसे Better उम्मीद किये थे..’, सस्ते में आउट हुए विराट कोहली, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर कर दी मीम्स की बौछाड़

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!