Yuvraj Singh: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन में काफी बवाल देखने को मिल रहा है। कुछ समय पहले ही भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने जा रहा था। लेकिन उस मुकाबले में भारतीय टीम ने खेलने से साफ इनकार कर दिया।
हालांकि अब एक बार फिर दोनों टीमों की टक्कर होने जा रही है और यह टक्कर सेमीफाइनल में होगी। तो आइए जानते हैं कि भारतीय टीम यह मैच खेलेगी या नहीं और इसको लेकर इंडिया चैंपियंस (India Champions) के कप्तान युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने क्या कुछ कहा है।
31 जुलाई को खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का मैच
मालूम हो कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket team) और पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket team) दोनों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए WCL 2025 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस (India Champions vs Pakistan Champions) की टीम के बीच 31 जुलाई को एजबेस्टन, बर्मिंघम में पहला सेमीफाइनल मुकाबला होने जा रहा है।
लेकिन इस टूर्नामेंट के ग्रुप मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के साथ खेलने से साफ इनकार कर दिया था। इस वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय टीम एक बार फिर खेलने से मना कर सकती है। हालांकि इस बार कुछ भी ऐसा नहीं होने जा रहा है, जिसकी पुष्टि खुद इंडिया चैंपियंस के कप्तान युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कर दी है।
Yuvraj Singh ने कही यह बात
इंडिया चैंपियंस (India Champions) के कप्तान युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के बाद कहा हम सेमीफाइनल मुकाबले को बॉयकॉट नहीं कर रहे हैं। हम यहां पर काफी अच्छा क्रिकेट खेल कर पहुंचे हैं और हम सेमीफाइनल में होना डिजर्व करते हैं। इसके अलावा हम टाइटल जीतने के लिए पूरी तरह से प्रिपेयर्ड हैं।
We are not boycotting the semi-finals. We have reached there by playing good cricket. We deserve to be in the semi-finals and are fully prepared to win the title,” Yuvraj Singh said.#WCL2025 #IndvsPak pic.twitter.com/yXE2QLheCO
— Anil Kumar (@Anilkumarsports) July 30, 2025
यह भी पढ़ें: T20 में ऐसा पहली बार, 39 साल के गेंदबाज ने 8 गेंदों में उड़ा दी आधी टीम, जानिए कौन हैं महेश तांबे?
बदला लेने के इरादे से उतरेगी पाकिस्तान टीम
ज्ञात हो कि इंडिया चैंपियंस की टीम ने WCL के पहले सीजन यानी WCL 2024 में पाकिस्तान चैंपियंस (Pakistan Champions) की टीम को फाइनल मुकाबले में हराकर खिताब पर कब्जा किया था। इसके अलावा भारतीय टीम ने WCL 2025 की शुरुआत में पाकिस्तान से खेलने से साफ़ तौर पर इनकार करके भी पाकिस्तान का काफी अपमान किया थी।
यही सब कारण है कि पाकिस्तान टीम बदला लेने की भरपूर कोशिश करते नजर आएगी और काफी आसार है कि पाकिस्तान टीम यह बदला ले भी लेगी। चूंकि इंडिया चैंपियंस की टीम का इस टूर्नामेंट में अब तक प्रदर्शन कुछ ज्यादा खास रहा नहीं है। भारतीय टीम ने इस सीजन 5 में से सिर्फ और सिर्फ एक मैच जीता है, जो कि उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीता।