Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

सूर्याकुमार यादव से छिनी जाएगी कप्तानी, हार्दिक-बुमराह नहीं ये खिलाड़ी बनेगा भारत का नया टी20 कैप्टन

Surya Kumar Yadav

Suryakumar Yadav: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। भारत इस सीरीज में विजयी रथ पर सवार है। भारत ने मेहमान टीम को 2 मैच में हार का स्वाद चखाया है। सीरीज का तीसरा मैच आज यानि 28 जनवरी को होने वाला है। अगर भारतीय टीम आज का यह मुकाबला अपने नाम करने में कामियाब हो जाती है तो सीरीज भारत के नाम हो जाएगा।

लेकिन भले ही भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार है, उसके बावजूद टीम के कप्तान सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पर सवाल उठ रहे हैं। खबर है कि बीसीसीआई सूर्या से टी20 टीम की कप्तानी वापस ले सकती है। सूर्या की कप्तानी पर खतरा मंडरा रहा है।

Suryakumar Yadav से छिनी जा सकती है भारत की कप्तानी

Surya Kumar Yadav

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्याकुमार यादव की कप्तानी में भले ही भारत लगभग सभी मैच जीत रही है लेकिन उसके बाद भी उनकी कप्तानी पर खतरा मंडराता दिखाई दे रहा है। सूर्या की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है लेकिन उसके बावजूद कहा जा रहा है कि सूर्या को इस सीरीज के बाद कप्तान पद से हटा दिया जाएगा। बता दें सूर्या की खराब फॉर्म के कारण यह कहा जा रहा है। सूर्या पिछली कुछ पारियों से बुरी तरह से फ्लॉप चल रहे हैं।

पिछली इतनी पारियों से फ्लॉप चल रहे सूर्या

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्याकुमार यादव पिछली कुछ पारियों से फ्लॉप चल रहे हैं। उनके फ्लॉप प्रदर्शन के कारण टीम में सूर्या की जगह बनाना मुश्किल हो रहा है। अगर सूर्या की पिछली 6 इंटरनेशनल पारियों की बात की जाए तो उन्होंने उसमें 18.83 की औसत से 113 रन बनाए हैं जिसमें केवल एक अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा सूर्या ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट भी खेलना है उसमें भी वह फ्लॉप ही रहे।
घरेलू क्रिकेट की 7 पारियों में सूर्या ने 13. 71 की औसत से केवल 96 रन ही बनाए हैं। इस दौरान सूर्या 4 बाहर दहांई का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं। इस प्रदर्शन के आधार पर टीम में सूर्या की जगह बनना मुश्किल है। जिस कारण वह कप्तानी पद से हटाए जा सकते हैं।

मैनेजमेंट इस खिलाड़ी को सौंप सकती है कप्तानी

अगर मैनेजमेंट सूर्याकुमार यादव से कप्तानी लेती है तो उनकी जगह टी20 टीम का कप्तान हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को ना बनाकर सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को बनाया जा सकता है। बता दें शुभमन वर्तमान में इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में उपकप्तान हैं। साथ ही गिल ने टी20 में पहले भी टीम के लिए कप्तानी की है। बता दें हार्दिक फिलहाल लीडरशिप ग्रुप से बाहर चल रहे हैं और मैनेजमेंट बुमराह को वर्कलोड के कारण टी20 टीम का कप्तान नहीं बनाएगी।
इसके अलावा शुभमन को मैनेजमेंट अगला कप्तान बनाने की तैयारी में है। बता दें गिल ने पिछले साल टी20 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी की थी, गिल की कप्तानी में टीम ने 4 मैच अपने नाम किया था तो वहीं केवल एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!