IPL 2026: आईपीएल 2025 जहां कई खिलाड़ियों और टीमों के लिए वरदान सा साबित हो रहा है वहीं कुछ खिलाड़ियों के लिए यह सीजन काफी खराब जा रहा है। लीग धीरे-धीरे अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहा है।
लेकिन इसी बीच खबर है कि टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन करने वाले 5 कप्तान को IPL 2026 से पहले निकाल दिया जाएगा। उनके रिप्लेसमेंट भी तलाश लिए गए हैं। उनकी जगह इन खिलाड़ियों को बनाया जा सकता है IPL 2026 में टीम का कप्तान-
IPL 2026 से पहले निकाले जा सकते हैं इन 5 टीमों के कप्तान
ऋषभ पंत
IPL के इतिहास में सबसे महंगे 27 करोड़ में बिकने वाले खिलाड़ी ऋषभ पंत इस सीजन बुरी तरह से फ्लॉप हो रहे हैं। सर्वप्रथम तो वह ना बतौर कप्तान अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और ना बतौर बल्लेबाज टीम के लिए रन बनाने में अपना कोई योगदान दे रहे हैं। उनकी कप्तानी में लखनऊ ने शुरु के कुछ मैचों में जीत दर्ज की थी लेकिन बाद में वह अपने पुराने धर्रे पर आ गए। पंत ने अभी तक 11 मैच में महज 128 रन ही बनाए हैं।
पंत के इस निराशाजनक प्रदर्शन को देखकर फ्रेंचाइजी IPL 2026 से पहले ही उन्हें कप्तानी पद से हटा देगी और उनकी जगह निकोलस पूरन को लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान बनाया जा सकता है। वेस्ट इंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस सीजन अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा रखा है। फ्रेंचाइजी के पास पूरन से बेहद कप्तानी ऑप्शन नहीं होगा।
अजिंक्य रहाणे
पिछले साल श्रेयस अय्यर की कप्तानी में चैंपियन रही केकेआर इस सीजन टॉप 4 में भी नही हैं। टीम के फ्रेंचाइजी ने इस सीजन अय्यर को रिलीज कर अजिंक्य रहाणे के हाथ टीम की कमान सौंपी थी लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में असफल हो रहे हैं। इस सीजन रहाणे की केकेआर अंकतालिका में 6वें स्थान पर हैं।
बता दें टीम की गेंदबाजी और फिल्डिंग उस प्रकार की नहीं हो रही है जिससे टीम मैच जितने में सफल हो सके। रहाणे का बल्ला भी कुछ खास धमाल नहीं मचा पा रहा है। शुरु में वह किफायती दिखाई दे रहे थे उनके बल्ले से अभी तक इस सीजन 3 अर्धशतक आए हैं। 11 पारियों में उन्होंने महज 327 रन ही बनाए हैं। जोकि टीम की जीत के लिए पर्याप्त नहीं है। इस कारण शाहरूख खान अगले सीजन रहाणे की जगह अपने फिनिशन बल्लेबाज रिंकू सिंह को कप्तानी सौंप सकती है। रहाणे के कप्तान बनने से पहले रिंकू का नाम कप्तानी की रेस में सबसे आगे चल रहा था।
रियान पराग
सूची का अगला नाम रियान पराग का आता है। उन्हें इस सीजन संजू सैमसन की गैरमौजूदगी में कप्तान बनाया गया है लेकिन वह इस अवसर का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं और रियान की कप्तानी में टीम बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग तीनों ही फिल्ड में फ्लॉप हो रही है। साथ ही रियान गेंदबाजी में भी अपना योगदान नहीं दे पा रहे हैं। जिस कारण फ्रेंचाइजी कप्तान संजू सैमसन के वापसी करते ही टीम की कमान उनके हाथ में सौंप देगी।
महेंद्र सिंह धोनी
5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का यह सीजन बहुत ही खराब जा रहा है। इस सीजन टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के हाथो में सौंपी गई है। दरअसल टीम के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल होने के कारण लीग से बाहर हो गए हैं जिस कराण धोनी को ही टीम का पुनः कप्तान बनायाा गया।
लेकिन धोनी अपना माही मैजिक दिखाने में नाकाम रहे। धोनी की कप्तानी में 5 आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली सीएसके इस सीजन अंत तालिका में दसवें पायदान पर है। अगले सीजन टीम के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की चोट से वापसी होने के बाद उन्हें एक बार से उनकी जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी।
अक्षर पटेल
इस लिस्ट में अगला और अंतिम नाम दिल्ली कैपिटल्स के नवनिर्मित कप्तान अक्षर पटेल का नाम शामिल है। अक्षर की कप्तानी में टीम शुरुआती मैच में तो काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रही थी लेकिन अब अक्षर बतौर कप्तान पिछले कुछ मैच से फ्लॉप हो रहे हैं।
शुरुआत के मैचों में शीर्ष पर रहने वाली डिसी का अब प्लेऑफ में पहुंचना भी मुश्किल है। इस खराब प्रदर्शन के बाद अब मालिक अगले सीजन टीम में मौजूद विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को कप्तानी सौंप सकते हैं। बता दें केएल राहुल इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान थे।
यह भी पढ़ें: टुक-टुक कर अपनी टीम को प्लेऑफ़ से बाहर करवा गया ये कप्तान, मालिकों ने संन्यास की उम्र में सौप दी थी कैप्टेंसी