Posted inक्रिकेट न्यूज़

जश्न-सदमा-ब्रोजोन..अनोखा रहा RR vs CSK का मैच, यहां देखें टॉप 5 यादगार लम्हें

RR vs CSK
RR vs CSK

राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) मुकाबला असम के गुवाहटी के मैदान में खेला गया। इस मुकाबले में चेन्नई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने इस मुकाबले में निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना पाई और इस मुकाबले को राजस्थान ने 6 रनों से अपने नाम कर लिया। राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) मुकाबले के दौरान कई बड़े घटनाक्रम घटित हुए और हम उन्हीं को विस्तार से बताने जा रहे हैं।

RR vs CSK मुकाबले के टॉप 5 मूमेंट

Celebration-Shock-Brozone..RR vs CSK match was unique, see top 5 memorable moments here
Celebration-Shock-Brozone..RR vs CSK match was unique, see top 5 memorable moments here

नीतीश राणा ने किया खास स्टाइल से सेलिब्रेट

RR vs CSK मुकाबले में राजस्थान के बल्लेबाज नीतीश राणा ने बेहद ही शानदार बल्लेबाजी की है। इस मैच में इन्होंने 36 गेदों में 10 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 81 रनों की पारी खेली। इस मुकाबले में अर्धशतक पूरा करने के बाद इन्होंने जश्न मनाया और इस अर्धशतक को अपने होने वाले जुड़वा बच्चों को समर्पित किया।

रियान पराग हुए बुरी तरह से इंजर्ड

RR vs CSK मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग मथिसा पथिराना की गेंद में इंजर्ड हो गए थे। पथिराना की गेंद इनके हाथ में लगी और ये दर्द से कराहने लगे और जमीन में गिर गए और मेडिकल टीम की जांच के बाद ये दोबारा बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए थे।

मैच के बाद मिले धोनी और द्रविड़

RR vs CSK मुकाबले के समाप्त होने के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी एमएस धोनी, राहुल द्रविड़ से मिलने के लिए गए। राहुल द्रविड़ इस समय लेग इंजरी की वजह से वैसाखियों के सहारे चल रहे हैं। जब धोनी द्रविड़ से मिलने के लिए गए तो सभी ने धोनी की तारीफ की। धोनी के बाद अश्विन भी द्रविड़ से मिलते हुए दिखाई दिए।

ऋतुराज गायकवाड़ भी हुए इंजर्ड

RR vs CSK मुकाबले में जब चेन्नई की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को तुषार पांडे की एक गेंद सीधे हाथ पर जा लगी और ये दर्द से कराहने लगे। इसके बाद इन्होंने मेडिकल टीम से बातचीत की और जब इन्हें लगा कि ये बल्लेबाजी कर सकते हैं तो इन्होंने दोबारा बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया।

बल्लेबाजी के लिए ऊपर आए एमएस धोनी

जश्न-सदमा-ब्रोजोन..अनोखा रहा RR vs CSK का मैच, यहां देखें टॉप 5 यादगार लम्हें 1

RR vs CSK मुकाबले में एमएस धोनी बल्लेबाजी के लिए नंबर 7 पर आए। इसके पहले मुकाबले में धोनी 9 वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे और इस दौरान इन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में जब ये बल्लेबाजी के लिए आए तो इन्होंने 11 गेदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 16 रनों की पारी खेली है।

इसे भी पढ़ें – 6,W,4,W,4,6..’धोनी भी नहीं बचा पाए CSK की लाज, कप्तान गायकवाड़ का ये फैसला बना हार का कारण, 6 रन से राजस्थान रॉयल्स की जीत

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!