आईपीएल के एक सत्र में जो भी बल्लेबाज सबसे अधिक रन बनाता है उसे ऑरेंज कैप (Orange Cap) से सम्मानित किया जाता है। पिछले कुछ सालों से जब भी ऑरेंज कैप (Orange Cap) की लड़ाई होती है तो उसमें विराट कोहली का नाम जरूर शामिल होता है और इसी वजह अब तो टूर्नामेंट के शुरू होने के पहले ही यह कहा जाता है कि, विराट कोहली को ये कैप सौंप देनी चाहिए। लेकिन अब भारत का दूसरा विराट कोहली माने जाने
वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी ऑरेंज कैप (Orange Cap) की रेस में एंट्री कर ली है।
Orange Cap की लड़ाई में बने हुए हैं श्रेयस अय्यर

आईपीएल 2025 के ऑरेंज कैप (Orange Cap) की लड़ाई दिन-प्रतिदिन और अधिक रोचक होती जा रही है। चेन्नई बनाम पंजाब मुकाबले के बाद पंजाब किंग्स के कई बल्लेबाज ऑरेंज कैप की लड़ाई में आ चुके हैं। पंजाब किंग्स के दोनों ही सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने इस मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी की और इसी वजह से ये दोनों ही खिलाड़ी टॉप-15 में बने हुए हैं।
वहीं टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर भी इस सत्र में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं और शानदार बल्लेबाजी की बदौलत ये ऑरेंज कैप की रेस में टॉप-10 में बने हुए हैं। अय्यर ने इस टूर्नामेंट में 10 मैचों की 10 पारियों में 51.42 की औसत से 360 रन बनाए हैं और ये इस सत्र में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में दसवें नंबर पर हैं।
Purple Cap की रेस में पंजाब के गेंदबाजों ने मारी एंट्री

आईपीएल 2025 की पर्पल कैप की रेस में सबसे ऊपर 18 विकेटों के साथ जोश हेजलवुड बने हुए हैं। वहीं अब पंजाब किंग्स के भी 2 खिलाड़ियों ने इस रेस में अपनी पकड़ को मजबूत कर लिया है और जल्द ही ये दोनों ही खिलाड़ी शीर्ष स्थान पर आते हुए दिखाई देंगे। चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में हैट्रिक लेने के बाद युजवेन्द्र चहल ने इस रेस को और अधिक रोचक बना दिया है।
वहीं इनके साथ ही तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी अपनी पकड़ को मजबूत कर लिया है। चहल ने 10 मैचों की 9 पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल 13 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी 10 मैचों की 9 पारियों में कुल 13 विकेट अपने नाम किए हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी पर्पल कैप की रेस में क्रमशः सातवें और आठवें पायदान पर काबिज हैं।
इसे भी पढ़ें – CSK vs PBKS MATCH HIGHLIGHTS: ’38 चौके-16 छक्के’, अय्यर की ‘CLASSICAL’ बैटिंग से चेन्नई पस्त, धोनी की इस गलती ने डुबोई लुटिया