India – आपको बता दे सितंबर-अक्टूबर 2026 में इंडिया (India) और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की ODI सीरीज़ खेली जानी है, जिसकी मेज़बानी इंडिया (India) करेगा। असल में यह सीरीज वर्ल्ड कप 2027 से पहले इंडिया (India) की तैयारियों का एक अहम हिस्सा होगी। टीम मैनेजमेंट और BCCI पहले से ही रणनीति बनाना शुरू कर चुकी है और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।
वहीं खास बात ये है कि इस सीरीज में कुछ अनुभवी और कुछ फ्रेश टैलेंट का मेल देखने को मिलेगा, जिससे भविष्य की मजबूत टीम इंडिया (India) की नींव तैयार की जा सके। किन खिलाडियों को मिल सकता है मौका आइये जानते है।
श्रेयस अय्यर होंगे कप्तान, गिल को उपकप्तानी
दरअसल, BCCI सूत्रों के मुताबिक इस बार श्रेयस अय्यर को कप्तानी सौंपी जा सकती है। ऐसा इसलिए क्यूंकि रोहित शर्मा फिटनेस या बढ़ती उम्र की समस्या के चलते वह इस सीरीज़ से बाहर रह सकते हैं और यह भी संभावना है कि रोहित तब तक ODI क्रिकेट से ब्रेक लें। लिहाज़ा ऐसे में अय्यर को स्थायी कप्तान के रूप में तैयार किया जा रहा है।
Also Read – संजू सैमसन ने छोड़ा करोड़ों का ऑफर, KKR-CSK को मना कर IPL 2026 से पहले थामा इस टीम का हाथ
इसके अलावा शुभमन गिल को बतौर उप-कप्तान टीम में बरकरार रखा जा सकता है। बता दे शुभमन गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में यह भूमिका निभाई थी और अब उन्हें ज्यादा जिम्मेदारी दी जा रही है ताकि वो भविष्य में पूर्ण कप्तानी के लिए तैयार हो सकें।
युवा सितारों को मिलेगा मौका
इसके अलावा इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें होने वाली है। बता दे यह सभी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट और IPL में अपनी काबिलियत साबित कर चुके हैं। और वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदानों पर इनका प्रदर्शन टीम इंडिया (India) के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।
साथ ही रियान पराग एक उभरते हुए ऑलराउंडर हैं जो तेज रन बनाने और विकेट निकालने की क्षमता रखते हैं। वहीं यशस्वी जायसवाल एक आक्रामक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ हैं जो नई गेंद को अच्छे से खेलते हैं। युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी इस सीरीज में विरोधियों के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है।
बता दे दोनों के पास अनुभव है और वे इंडिया (India) की स्पिन ताकत के अहम स्तंभ हैं। और आखिर में वाशिंगटन सुंदर एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं जो फील्डिंग, बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी तीनों क्षेत्रों में योगदान देते हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ इंडिया (India) की संभावित टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, विराट कोहली, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।
Disclaimer: वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज के लिए अभी तक आधिकारिक टीम की घोषणा नहीं हुई है। यह लेखक की इस सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया (India) है।